माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
# सारण के सभी बीस प्रखंडों में नियोजित शिक्षक हुए गोलबंद
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव को लेकर नियोजित शिक्षकों की दूसरी बैठक स्थानीय दलदली बाजार नारायण पैलेस में संपन्न हुई। बैठक में पिछले सप्ताह का क्षेत्र भ्रमण संबंधित बातें चर्चा की गई सभी नियोजित शिक्षकों ने अपने अपने प्रखंड की रिपोर्ट बैठक में प्रस्तुत की ।
रिपोर्ट के अनुसार नियोजित शिक्षकों ने बताया कि नियमित बनाम नियोजित की लड़ाई निश्चित रूप से नियोजित शिक्षक जीतेंगे और यही स्थिति रहा तो आने वाले जिला संघ के चुनाव में काफी मतों के अंतर से विपक्षी पैनल को हार का सामना करना पड़ेगा।
चुकी भिन्न-भिन्न प्रखंडों से रिपोर्ट के अनुसार सारे नियोजित अपने हक हुकूक के लड़ाई के लिए एकजुट होकर एक मंच पर आ गए और अपना सर्वमान्य नेता नियोजित शिक्षक को अगले चुनाव में मत देने के लिए गोलबंद हो गए ।
निश्चित रूप से आने वाले जिला संघ के चुनाव में बदलाव की लहर फैल गई है और इस लहर को कायम रखने की बातें कही गई ।इस अवसर पर जितेंद्र राम ,उत्तम कुमार ,अभिषेक कुमार ,चंदन कुमार ,वकील अहमद, ज्योति भूषण सिंह, मिथिलेश कुमार, प्रेम प्रकाश, पुरुषोत्तम ज्ञान भूषण, शैलेश कुमार ,पंकज कुमार , सुनील कुमार कुमार चंद्रशेखर सैनी शशि कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.