श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का हुआ पूर्णाहुति
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के कोठियां नरांंव अवस्थित श्रीनारायण ठाकुर बाबा ब्रह्म स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का रविवार को भव्यता के साथ समापन हो गया।
गंगा के त्रिवेणी घाट से वृहद जलभरी एवं कलशयात्रा के साथ कोठियां नरांंव के दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं ने अष्टयाम शुरू होते ही परिक्रमा करना शुरू कर दिया।
आज सुबह से ही कोठियां, नरांंव, धनौरा,नरावं टोला, धरमबागी, प्राण राय के टोला, सोडागोदाम,मुसेपुर,चैनपुरवां सहित दर्जनों गांवों के महिला-पुरूष, नवयुवक एवं बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
अखंड अष्टयाम पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा प्रसाद राय रामायण कृतन मंडली के ब्यास रासबिहारी राय एवं उनके सदस्य मंडली के साथ ग्रामीण क्षेत्र के व्यास जिसमें सुनील जी, राजेश सिंह,जमादार राय,कमेंदर जी , शम्भु सिंह,जीतन सिंह,बिरबल राय,भगेशवर सिंह ने श्रीराम जयराम जय राम के उच्चारण से क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया।
अष्टयाम में मुख्य आचार्य धरनीधर उपाध्याय के साथ विक्रमा तिवारी,शीलानाथ तिवारी, प्रभाकर तिवारी, गिरधर उपाध्याय, मुकेश तिवारी,बजरंगी तिवारी,शशि ओझा,रंजन जी मुख्य रूप से अष्टयाम कराने में मुख्य भूमिका अदा की।
श्री नारायण ठाकुर बाबा को आग पर के पका हुआ टिक्कर,खीर और आम का भोग लगाकर ज्वार के ब्राह्मण देवताओं को प्रसाद खिलाया गया उसके बाद उपस्थित ग्रामीणों और भक्तों को भी प्रसाद वितरण किया गया।
अष्टयाम में मुख्य यजमान अशोक सिंह, बृजकिशोर सिंह के साथ नरांव मुखिया कामख्या सिंह, शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह, मुन्नीलाल यादव,जवाहीर सिंह, कामेश्वर सिंह,नरहरी सिंह ,संतोष सिंह, सतेन्द्र सिंह, उग्रसेन सिंह,जनकलाल साह,राजू सिंह,रामनाथ सिंह उपनेश सोनी, काशीनाथ राय, रामचंद्र साह ,कंचन देवी , अपर्णा देवी, माधुरी देवी, शारदा देवी,सुमन देवी,मंजु देवी मुख्य रूप से शामिल हुए।
अष्टयाम को सफल बनाने में संजय सिंह, मुखिया प्रतिनिधि पंकज सिंह,सोनू सिंह, कैप्टन फुलकांत तिवारी, अमरजीत कुमार, चितरंजन सिंह,मेजर अवधेश सिंह,किशन सिंह,लाला सिंह, मनीष सिंह, पप्पु सिंह, मंजीत कुमार, कन्हैया कुमार दीपु कुमार,पिंटु कुमार, राहुल कुमार मुख्य रुप से सेवा प्रदान किया।
यह भी पढ़े
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.