मशरक की खबरें : जेनरल स्टोर सह किराना दुकान में चोरों ने लाखों की नगदी समेत सामान चुराई
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अंसारी मोड़ गंडामन बाजार स्थित खुशबू जेनरल स्टोर सह किराना दुकान से नगदी 3500/-एवं दुकान में रखे सामान रिफाइन, सरसों तेल, मसाला, साबुन, शैंपू वगैरह जिसका कीमत लगभग₹70 हजार रुपया एवं एक मोबाइल चुरा लिया गया। इस मामले में ग्रामीणों का सहयोग से एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया है। दुकान में चोरी के संबंध में गंडामन गांव निवासी रूपेश कुमार यादव पिता ओसियर राय के द्वारा लिखित शिकायत के साथ पकड़े गए चोर के नाम पर शिकायत दर्ज कराया गया है। इस संदर्भ में पुलिस प्रशासन के द्वारा जांच पड़ताल किया जा रहा है।
सरदारगंज गांव से दो गैलन में 55 लीटर देशी शराब जब्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गंडामण गांव में छापेमारी कर अलग अलग घर के पास से तलाशी के दौरान दो गैलन में 55 लीटर देशी शराब जब्त किया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने रविवार को बताया कि शराब का भंडारण को लेकर मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुअनि राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी की। ग्रामीण मोतीलाल राम एवम बहारन राम के घर के पीछे झाड़ी में छुपाकर रखे अलग अलग नीले रंग के 50 लीटर वाले जर्किन में क्रमशः 30 लीटर एवम 25 लीटर कुल 55 लीटर देशी शराब स्थानीय लोगो के उपस्थिति में जब्त किया । फरार दोनो कारोबारी के खिलाफ मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यह भी पढ़े
श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का हुआ पूर्णाहुति
माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.