सिधवलिया की खबरें : जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण करने की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
जिला परिषद कार्यालय गोपालगंज के अभियंता गोपीचंद राम के बयान पर सिधवलिया थाने में जिला पार्षद की जमीन अतिक्रमण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में बुचेया गांव के गणेश राय, मोतीलाल राय, रतन राय, रंजन राय ,मनोज रावत ,रामजी राय, महाराज राय और वकील राय को आरोपित किया गया है ।जिला अभियंता के अनुसार जिला पार्षद की जमीन पर उक्त व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर लिए जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है ।जिसको लेकर इन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
कल्याणपुर मधुबनी गांव से एक युवती गायब
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मधुबनी गांव की एक युवती को गायब कर दिए जाने की सूचना है। इस मामले में युवती के पिता सगीर मिया के बयान पर सिधवलिया थाने में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।घटना 21 जून की है।युवती के खोजबीन के बाद युवती का पता नहीं लगने पर परिजनों द्वारा सिधवलिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
69 ग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने बुचेया रेलवे ढाला के समीप से 69 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार तस्कर का नाम बद्री साई है।जो अपने गांव में स्थित रेलवे ढाला के समीप दुकान में गांजा की पुड़िया रखकर बिक्री कर रहा था ।इसी दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाने लाई और पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
जमीनी विवाद में महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव की नीलम देवी को जमीन विवाद में मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट के दौरान महिला के कान से आभूषण भी छीन ली गई ।इस मामले में घायल महिला के बयान पर उसी गांव के गीता देवी, पर्वती देवी और निर्मला देवी के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।पुलिस ने मारपीट मामले की प्राथमिकी अभियुक्त गीता देवी को तत्काल गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बैंक खाता से पचास हजार की फर्जी निकासी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के झंझवा गांव के दिलीप चन्द्र पडित के स्टेट बैंक खाता सिधवलिया से फर्जी तरीके से पचास हजार रुपया गायब कर दिए जाने की सूचना है। इस मामले में पीड़ित दिलीप चन्द्र पडित के बयान पर सिधवलिया थाने में साइबर अपराध के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।
यह भी पढ़े
मनुष्य अपने ही कर्मो का शुभ व अशुभ फल भोगता है :पूजा त्रिवेदी
भगवानपुर हाट के खैरवा मुसहर टोला में ऋषिकुलशाला का हुआ शुभारंभ
श्रीनारायण ठाकुर बाबा अष्टयाम का हुआ पूर्णाहुति
माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार
तेलंगाना में भी जनता चाहती है डबल इंजन की सरकार–PM नरेंद्र मोदी.
पीएम आवास योजना में अवैध उगाही को लेकर मुखिया और आवास पर्यवेक्षक में हुई गाली ग्लौज
पानापुर की खबरें: बंगाल में सड़क दुर्घटना में पानापुर के युवक की मौत
मशरक की खबरें : पूर्व विधायक अशोक सिंह व रामदेव सिंह की पुण्यतिथि शहादत दिवस के रूप में मनाई गई
चढ़ावे के पैसे को लेकर आपस में भिड़े पुजारी, लात-घूंसे और जमकर चलीं लाठियां.