बी त्रिपाठी बने जे सी आई संगठन के जिलाध्यक्ष
जनपद के पत्रकारों ने दिया मुबारकबाद
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, (यूपी):
जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया(रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बी त्रिपाठी को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर जनपद के पत्रकारों ने उन्हें व राष्ट्रीय नेतृत्व को कोटिशः मुबारकबाद दिया है।
जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इंडिया (रजि.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग सक्सेना ने जनपद के वरिष्ठ पत्रकार बी त्रिपाठी को जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है उनके जिला अध्यक्ष बनने पर संगठन काफी मजबूत होगा साथ ही साथ वे कंधे से कंधा मिलाकर पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर उनकी समस्याओं का निराकरण कराने के लिए उनकी आवाज को शासन प्रशासन तक अवश्य पहुंचाएंगे वही जनपद के पत्रकारों के बीच संगठन की साफ सुथरा छवि में और अधिक निखार आएगा ।
जिले के पत्रकार संतोष कुमार ने कहा कि बी त्रिपाठी की गणना जनपद के अच्छे संवाददाताओं में की जाती है उन्हें संगठन का जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जाने पर मैं उन्हें और राष्ट्रीय नेतृत्व को कोटिशः मुबारकबाद देता हूं ।
इस अवसर पर रजनीश सिंह मान बहादुर सिंह बृजेश कुमार शुक्ला ओम प्रकाश श्रीवास्तव आनंद कुमार सिंह अनिल कुमार धर्मेंद्र कुमार वर्मा रमेश चंद्र यादव इंद्रसेन रावत आदि पत्रकारों ने उन्हें मुबारकबाद देते हुए पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखते हैं उनकी समस्याओं का निराकरण कराए जाने की अपेक्षा किया है ।
महिला की मोबाइल लूट
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, (यूपी):
कानपुर दक्षिण के थाना नौबस्ता क्षेत्र में महिला के साथ हुई मोबाइल लूट।
घर से समान लेने के लिए निकली महिला के बाइक सवार ने महिला का मोबाइल लूटा।
थाने से कुछ ही दूर पर हुई मोबाइल लूट।
महिला के पेट में घुसा मारते हुए लूटा मोबाइल।
काली शर्त पहने हुए लूटरो ने बाइक से महिला का मोबाइल लूटा।
पूरा मामला थाना नौबस्ता क्षेत्र के राधे राधे साड़ी शॉप यशोदा नगर की है।
यह भी पढ़े
खुंझवा में महिला को किया गया जान से मारने का प्रयास, बचाने आए ससुर व भैसुर घायल
Raghunathpur:मोसाद संगठन द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रघुनाथपुर में देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार
नर्क में जाने से बचने के लिए ईश्वर का स्मरण करें:राघव शरण जी महाराज
रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में गौरव बने राम,सिता की भूमिका में दिखेंगे दिव्यांशु