पानापुर की खबरें : विधायक जनक सिंह ने सारण तटबंध का किया निरीक्षण
बाढ़ पूर्व तैयारियों का लिया जायजा ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
तरैया विधायक सह बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह ने सोमवार को सारण तटबंध का निरीक्षण किया . उन्होंने रामपुररुद्र 161 ,कोंध मथुराधाम ,बसहिया ,सलेमपुर आदि चिन्हित संवेदनशील जगहों का निरीक्षण किया एवं संभावित बाढ़ के मद्देनजर जल संसाधन विभाग द्वारा की जा रही तैयारियों का जायजा लिया . बाद में विधायक वृत भगवानपुर स्थित मठिया के समीप गत सप्ताह हो रहे कटावस्थल का भी निरीक्षण किया . उन्होंने मौके पर उपस्थित जल संसाधन विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों से कटाव रोकने के लिए कराये जा रहे कटावरोधी कार्यो की जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश दिया . जल संसाधन विभाग के एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गंडक नदी के जलस्तर में कमी के कारण कटाव फिलहाल रुक गया है .उन्होंने विधायक को आश्वस्त किया कि किसी भी स्थिति से निबटने के लिए जल संसाधन विभाग की टीम पूरी तरफ मुस्तैद है . उन्होंने बताया कि नेपाल के वाल्मीकिनगर बराज के जलस्तर में कमी के कारण सारण तटबंध को फिलहाल कोई खतरा नही है .
ढाई माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला की मौत ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
करीब ढाई माह पहले सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला की सोमवार की सुबह मौत हो गयी . मृत महिला रसौली उत्तर टोला निवासी वैद्यनाथ सिंह की 62 वर्षीया पत्नी किशोरी देवी बतायी जाती हैं .मालूम हो कि 21 अप्रैल की सुबह पानापुर डुमरसन मार्ग पर रसौली गांव के समीप एक ऑल्टो कार ने टहल रही उक्त महिला को धक्का मार दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी थी .घटना के बाद ग्रामीणों ने ऑल्टो चालक को पकड़कर स्थानीय पुलिस को सौप दिया था .घायल महिला का इलाज पटना में हुआ था . मृतका के पति के आवेदन पर पुलिस ने ऑल्टो चालक गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानांतर्गत कोंहवा मोड़ निवासी संजय कुमार पर लापरवाही से गाड़ी चलाने की प्राथमिकी दर्ज की थी . महिला की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है .
चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार ।
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
गश्ती पर निकली स्थानीय थाने की पुलिस ने भोरहा गांव में चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया .गिरफ्तार युवक मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली गांव निवासी जमादार राय का पुत्र दीपक कुमार यादव बताया जाता है .बताया जाता है कि रविवार की रात थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस गश्ती पर निकली थी .भोरहा गांव के समीप पुलिस गाड़ी को देख बाइकसवार युवक भागने लगा जिसे जवानों ने खदेड़कर पकड़ लिया . बाइक के कागजातों की जांच की गयी तो पता चला कि बाइक रसौली गांव निवासी छोटेलाल चौरसिया है जिसे 7 मई की रात चोरों ने तुर्की गांव में आयोजित एक तिलक समारोह से चोरी की थी .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने कई खुलासे किए है .उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया .
दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड के लिए कैंप का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएआरसी के प्रांगण में सोमवार को बिहार शिक्षा परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया गया . प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव एवं समावेशी शिक्षा के बीआरपी पलकधारी की देखरेख में आयोजित इस कैंप में दृष्टि दिव्यांगता को छोड़कर शून्य से अठारह आयु वर्ष के बच्चों के दिव्यांगता की जांच की गयी एवं उनका कार्ड बनाया गया .इस शिविर के लिए सदर अस्पताल छपरा से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं टेक्निकल कर्मचारियों की टीम में ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. संतोष कुमार वर्मा ,क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. टी के सिंह ,डॉ. एस एस प्रसाद ,बबलू राम के अलावे पीएचसी पानापुर के चिकित्सक मौजूद थे .इस मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ,सचिव नवल किशोर राय ,बीआरपी कांता राम ,रमेश कुमार सिंह ,शिवकुमार राम सहित अन्य उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के चुनाव में नियोजित शिक्षक गोलबंद : मनोज यादव
सम्मानित किए गए देश-विदेश से चयनित 30 कवि-शायर एवं समाजसेवी : सचिव डाॅ.ऐनुल बरौलवी
बी त्रिपाठी बने जे सी आई संगठन के जिलाध्यक्ष
खुंझवा में महिला को किया गया जान से मारने का प्रयास, बचाने आए ससुर व भैसुर घायल
Raghunathpur:मोसाद संगठन द्वारा विजय सिंह को घायल करने का एक आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया जेल
रघुनाथपुर में देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार