रामनगर में कांग्रेस ने योगी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर साधा निशाना कहा विपक्ष की आवाज दबाने में बीते दिन,नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 5 जुलाई / रामनगर कांग्रेस कमेटी रामनगर की बैठक स्थानीय कार्यालय पर आज अपराह्न में अध्यक्ष शमशाद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नेताओं ने योगी सरकार 2 के बीते 100 दिन के कार्यकाल को जनाकांक्षाओ के विपरीत बताते हुए कहा सरकार चुनाव में किए गए अपने वायदे के अनुरूप कार्य करने में पूरी तरह असफल रही है।
नेताओं ने कहा महंगाई मुनाफाखोरी और कालाबाजारी सरकार के नियंत्रण से बाहर है। कानून व्यवस्था के नाम पर मुठभेड़ एवं बुलडोजर का भय और आतंक कायम कर निर्दोष लोगों को फर्जी मामलों में जेल में बंद कर मानवाधिकार का हनन किया जा रहा है। प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव खराब हुआ और कई जगह दंगे हुए। किसानों को मुआवजा, फ्री राशन, गैस सिलेंडर,बिजली की दर में कमी, चिकित्सा सुविधा की बेहतरी, गड्ढा मुक्त सड़कें जैसे अनेको वादो पर सरकार खरा नहीं उतर सकी। सरकार अपने कार्यकाल के बीते 100 दिनों में विपक्ष की आवाज दबाने की दिशा में अपनी संपूर्ण शक्ति लगाकर कार्य करती रही है।
बैठक में कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष श्री शिवाजी मौर्य व महासचिव श्याम कुमार विश्वकर्मा का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश सचिव अशोक कुमार विश्वकर्मा एवं वाराणसी महानगर अध्यक्ष श्री राघवेंद्र चौबे ने मनोनयन पत्र दिया। संचालन अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव सरदार सतनाम सिंह ने किया।
बैठक में प्रमुख रूप से पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश सचिव डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, विपिन सिंह, सतीश श्रीवास्तव, संजय सिंह, राजेंद्र गुप्ता, सुजात भाई, अलीजान, सुरेश विश्वकर्मा, सुशील पटेल, विनोद विश्वकर्मा, विनय विश्वकर्मा, बृजेश कुमार, विमलेश विश्वकर्मा, भरत जी, विनीत चौबे, रोहित दुबे, फैयाज अहमद, संजय गुप्ता, शुभम जी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।