भारत नहीं रच पाया इतिहास,इंग्लैंड 7 विकेट से जीता.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट गंवा दिया है. इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर भारत को सात विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही इतिहार रचने का भारत का सपना चकनाचूर हो गया. सीरीज 2-2 से बराबर रहा. इससे पहले भारत पिछले साल सीरीज में 2-1 से आगे था. टीम को नियमित कप्तान रोहित शर्मा की कमी खली.
पहली पारी में भारत ने बनाये थे 416 रन
एक जुलाई को टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत काफी खराब रही. शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गये. बाद में उपकप्तान ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. पंत ने जहां 146 रन बनाये, वहीं जडेजा ने 104 रनों की शानदार पारी खेली.
बुमराह ने एक ओवर में बनाये 35 रन
आखिरी समय में जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट बॉड्र के एक ओवर में 35 रन बटोरकर एक रिकॉर्ड बनाया. भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाये. जवाब में इंग्लैंड को भारतीय तेज आक्रमण ने 284 रनों पर समेट दिया. एक मात्र जॉनी बेयरस्टो 106 रन बना सके. दूसरी पारी में भी भारतीय शीर्ष क्रम कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया. हां, चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से काफी समय बाद एक अर्धशतक देखने को मिला.
ऋषभ पंत ने पहली पारी में शतक और दूसरी में बनाया अर्धशतक
वहीं, ऋषभ पंत ने एक बार फिर अर्धशतक बनाकर अपना काम किया. दूसरी पारी में भारत 245 रन पर ऑलऑउट हो गया. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य रखा, जो इंग्लैंड की ओर से अब तक चेज किया गया सबसे बड़े लक्ष्य से 19 रन ज्यादा था. इंग्लैंड ने काफी धैर्य के साथ पारी की शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीज ने अर्धशतक जड़ा. दूसरे सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली भी 46 रन बनाकर आउट हुए. वहीं ओली पोप शून्य पर पवेलियन लौट गये.
जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने जड़ा शतक
इंग्लैंड एक समय 109 पर तीन विकेट के नुकसान पर था. जब क्रीज पर जो रूट और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी आयी. दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को एक बार भी हावी नहीं होने दिया. खेल के चौथे दिन दोनों ने अर्धशतक जड़ा. पांचवें और आखिरी दिन दोनों ने अपना शतक भी पूरा किया और सात विकेट से इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभायी. इस प्रकार इंग्लैंड ने सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया. बुमराह ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में दो विकेट चटकाये.
ब्रायन लारा ने किया ट्वीट
लारा ने अपने ट्वीट में लिखा कि टेस्ट में एक ओवर में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड तोड़ने पर युवा जसप्रीत बुमराह को बधाई. अच्छा किया! लारा ने 2003 में रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 28 रन बनाए, जबकि बेली (2013) और महाराज (2020) ने भी यही रिकॉर्ड साझा किया था. मैच में आकर, भारत के पास बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट के बारिश वाले दिन 2 में बढ़त है.
- यह भी पढ़े…..
- सार्वजनिक वाल विद्या मंदिर मिल्की पुर,व सुर सरोवर वीरसिंहपुर वृक्षारोपण कार्यक्रम
- रामनगर में कांग्रेस ने योगी सरकार के 100 दिन पूरा होने पर साधा निशाना कहा विपक्ष की आवाज दबाने में बीते दिन,नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन
- सांसद अतुल राय के जन्मदिन पर हुआ योग शिविर का आयोजन
- सरकारी नौकरी पाने वाले दर्जनों अभ्यर्थियों को किया सम्मानित