कचड़ा प्रबंधन यूनिट से गांव होंगे स्वच्छ
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के बेलांव पंचायत के नेतवार गाँव में कचड़ा प्रबंधन यूनिट का मंगलवार को बीडीओ और मुखिया ने शिलान्यास किया। बीडीओ अभिषेक चंदन ने बताया की साढ़े छह लाख की लागत से ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अवशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का निर्माण किया जाएगा। जहां पंचायत का सारा कचरा यूनिट में जमा किया जाएगा।
इस जमा कचड़ा का प्रोसेसिंग कर जैविक खाद का निर्माण कराया जाएगा। इससे गांव व समाज स्वच्छ रहेगा। कहा कि गांव व समाज में एक संदेश जाना चाहिए कि कचड़ा इधर उधर नहीं फेंके। अगर एक घर के लोग आसपास साफ रखेंगे और और उनके पड़ोसी साफ नहीं रखेंगे तो संपूर्ण स्वच्छता के उद्देश्य की पूर्ति नहीं होगी।
मुखिया उत्तम गोंड़ ने कहा कि कचड़ा यत्र-तत्र फेंकने से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इसके कई दुष्परिणाम होते हैं जो सीधे नहीं दिखते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि अपने घर के आगे और गांव को स्वच्छ रखें, सभी लोग घरों के आगे लगे डस्टबिन का ही प्रयोग करें। हमें कचरे को यत्र-तत्र फेंकने की आदत छोड़नी पड़ेगी। मौके पर पीआरएस कृष्णा कुमार, मुंद्रिका पाण्डेय बाल्मीकि भगत वार्ड योगेंद्र पांडेय,वार्ड दीनदयाल चौहान, संजय यादव थे।
यह भी पढ़े
रेफ़रल अस्पताल प्रबंधक का हुआ तबादला, समारोह आयोजित कर दी गई विदाई
हजारों लोग मोबाइल फोन के द्वारा ठगी का निशाना क्यों हो रहे हैं?
पूर्णिया जिला कल्याण विभाग के बड़ा बाबू निगरानी के हत्थे चढ़े
दो चचेरे भाइयों के कई टुकड़े कर बोरे में बंद किया शव.
सीएसपी संचालक को बंधक बनाकर सवा लाख की लूट.
शख्स ने अस्पताल में घुसकर घोड़े से बनाया सबन्ध,हुई 10 साल की सजा.
आजादी का अमृत महोत्सव पर जेल में बंद कैदियों को मिलेगी विशेष छूट–गृह मंत्रालय.