नियोजित शिक्षकों ने लगाई आवाज अभी नहीं तो कभी नहीं
नियोजित शिक्षकों का अधिकार कब तक नियमित शिक्षक छीनते रहेंगे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
नियोजित शिक्षकों का एक जत्था अपने रणनीति के अनुसार आज शहर के भिन्न-भिन्न स्थानों पर रहने वाले नियोजित शिक्षकों के आवास पर अपने हक की लड़ाई के बारे में नियोजित शिक्षकों से सलाह मशवरा किया ।
घर-घर घूम कर नियोजित शिक्षकों का एक समूह सुबह और देर शाम तक शिक्षकों से मिलने जुलने का कार्य किया ।तमाम जगह पर नियोजित शिक्षकों की एक ही आवाज थी कि इस इस बार अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर हम सभी आज एकजुट हुए है अगर आज हम गलती करेंगे तो आने वाले 5 साल तक हमें अपने हक हुकूक की लडाई से वंचित होना पड़ेगा सभी ने एकजुट होकर अपनी तन्मयता का परिचय देते हुए एक स्वर में एक नारा दिया कि जय नियोजित तय नियोजित।
अभी नहीं तो कभी नहीं हम सभी नियोजित शिक्षकों का अधिकार कब तक नियमित शिक्षक छीन ते रहेंगे इसके लिए सभी नियोजित शिक्षकों ने तय किया इस बार नियोजित शिक्षक जिला संघ के कुर्सी पर काबिज होंगे और जिला सचिव के उम्मीदवार सुजीत के समर्थन में सभी ने अपनी सहमति प्रदान की थी इस बार नियमित शिक्षकों को निश्चित रूप से सारण जिला से बाहर का रास्ता हम सभी दिखाएंगे।
इस अवसर पर ज्योति भूषण सिंह डॉ रमेंद्र प्रसाद आशुतोष मिश्रा चंदन कुमार उत्तम कुमार सुनील कुमार सुजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.
जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक
मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है
सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए
चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.