बिजली के करंट से चालीस वर्षीय एक महिला की हुई मौत,परिजनों में मंचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
बिजली के करंट से एक चालीस वर्षीय महिला की मौत हो गई।घटना लच्छि कैतुका पंचायत के पिपराही गांव के बुधवार की सुबह का है।मृतक महिला रमेश महतो की चालीस वर्षीय पत्नी शिला देवी बताई जाती है।परिजनों के रुंडन कुंदन से पूरा गांव में मातम सा छा गया।मृतक के एक छोटे छोटे पुत्र व पुत्री है।मृतक के शव के पास बच्चे की कोलाहल देख सभी के आँखे नम हो गई। घटना के सम्बंध में परिजनों ने बताया कि सुबह महिला मवेशियों का गोबर लेकर घर के आगे खादर पर फेकने जा रही थी,तभी पोल के सर्विस तार टूटकर गिरा हुआ था।तार गिरने का महिला को कुछ खबर नही था,अचानक तार के सम्पर्क में आते ही महिला अचेत होकर गिर गई।आस पास के लोग कांपते हुए गिरते महिला को देख समझ गए,तुरंत विजली कटवाया,महिला को आनन फानन में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया,जहा डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
इधर पंचायत के मुखिया सुनील राय ने पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया । कहा पीड़ित परिजन को हर जरूरी सहायता मुहैया करायी जायगी ।
यह भी पढ़े
छात्र पढ़ने नहीं आते तो सैलरी का 23 लाख यूनिवर्सिटी को लौटाने पहुंचे शिक्षक.
जुलाई के तीसरे सप्ताह में वर्षा की संभावना …. कृषि बैज्ञानिक
मानव के मुक्ति का एक मात्र मार्ग श्री कृष्ण नाम का जाप है
सामाजिक कार्यकर्ता नागमणि दिल्ली में समाजभूषण पुरस्कार से सम्मानित हुए
चार हाथ-चार पैर के साथ बच्चे का हुआ जन्म,उमड़ी भीड़.