एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के गुलरिया टोला के एक स्टेट बैंक,सीवान के उपभोक्ता से ठग द्वारा एटीएम कार्ड को बदलकर उनके खाते से दो बार में 40-40 हजार निकाल लेने व 83 हजार रुपये गोल्ड शॉपिंग कर लेने का मामला उजागर हुआ है।
बड़हरिया प्रखंड के गुलरिया टोला के शम्सुल हक अंसारी के पुत्र दिलमोहम्मद अंसारी विगत शनिवार को बड़हरिया के जामो रोड स्थित केनरा बैंक के एटीएम से पैसे निकालने आये थे।उनके दो-तीन बार प्रयास करने के बाद जब पैसा नहीं निकला तभी उनके पीछे खड़ा ठग ने आकर बोला कि पहले एटीएम स्कीन से ठीक से साफ कीजिए,तब पैसा निकलेगा।
उन्होंने जैसे ही एटीएम स्कीन साफ करने की शुरुआत की। ठग ने उनका एटीएम कार्ड बदल दिया व कार्ड लेकर सीवान पहुंच गया। ठग ने सीवान चला गया। ठग ने शनिवार को सीवान स्टेट बैंक की एटीएम से 40 हजार रुपये निकाल लिया।
लेकिन स्टेट बैंक,सीवान के एनआरआइ ग्राहक दिल मोहम्मद अंसारी के मोबाइल पर किसी तरह का मैसेज नहीं आया। रविवार को ठग ने अर्चना ज्वेलर्स ,सीवान से 83 हजार रुपये की आभूषण शॉपिंग कर ली।उसी दिन पीएनबी,सीवान शाखा से फिर 40 हजार रुपये निकाल लिया।रविवार को जब उनके मोबाइल पर पिन चेंज का मैसेज आया,तब उन्हें पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई।उन्होंने सोमवार को स्टेट बैंक की शाखा में पहुंचकर जब अपना खाता चेक किया तो खाते से 1.83 लाख रुपये गायब थे।उन्होंने इस बावत बड़हरिया थाने में ठगी का मामला दर्ज कराया है और इससे संबंधित सीसीटीवी फुटेज थाना को मुहैया कराया है। इस घटना से एटीएम धारकों में खलबली मची हुई है।
यह भी पढ़े
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
महाराजगंज के देवरिया में दमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर
बोरिस जॉनसन के साथ महाराष्ट्र वाले हालात
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जन्मदिन पर विशेष