पुलिस ने बड़हरिया में मारपीट के मामले में दो नामजद अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर मारपीट के नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में पुलिस ने सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया जीएम हाई स्कूल के सामने से बुधवार की रात में शिवजी प्रसाद उर्फ शिवजी बर्णवाल के पुत्र और मारपीट के नामजद अभियुक्त अमित कुमार को पीएसआई अर्चना कुमारी ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार दिया।
वहीं पुलिस ने बुधवार की रात में बड़हरिया थाना के बहुआरा गांव के रफी अहमद के पुत्र और थाना कांड संख्या- 197/22 (जानलेवा हमला) के नामजद मो धनु को उसके गांव से पीएसआई पंकज कुमार पांडेय और एसआई शैलेश कुमार सिह ने गिरफ्तार कर लिया।
दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट में भादवि की धारा- 307 लगी है। जान लेवा हमला के दोनों नामजद अभियुक्तों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को फसलों के बारे में दी जा रही है जानकारी
बालिका को पुलिस टीम ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये