गायघाट पंचायत में योजनाओं का हुआ जांच
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशिष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के गायघाट पंचायत में गुरुवार को एसडीसी आयुष अनन्त व बीडीओ राजेश्वर राम ने पंचायत में चल रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जांच की। त्रुटि पाए जाने पर जिला को तलब की।
इस दौरान द्वय अधिकारियों ने नल जल योजना, गली-नली योजना, पक्की-करण सड़क, आंगनबाड़ी, विद्यालय, जन वितरण प्रणाली दुकान, आवास योजना, वृद्धा पेंशन, भू-राजस्व, धान/गेंहू अधिप्राप्ति, स्वास्थ्य विभाग आदि योजनाओं की जांच की।
मौके पर जेई प्रमोद कुमार, लेखपाल अमरनाथ, आवास सहायक, पीआरएस, मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अमनौर पर्यटक पोखरे में डूबने से युवक की मौत
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को फसलों के बारे में दी जा रही है जानकारी
बालिका को पुलिस टीम ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये