शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकला कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर दुर्गा मंदिर चौक के समीप त्रिदिवसीय शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गई ।कलश यात्रा महमदपुर दुर्गा मंदिर से होकर गोपालपुर ,हरपुरटेंगराही ,खोरमपुर दीपऊ होते हुए डुमरिया रिवर फ्रंट के समीप पहुंची जहां कलश में जलभर कर कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची।
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालु माथे पर कलश लिए जय शिव, हर हर महादेव के साथ जय हनुमान ,जय बजरंगबली के नारे लगाते हुए चल रहे थे ।श्रद्धालुओं के नारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था वही कलश यात्रा की वापसी के उपरांत तीन दिवसीय यज्ञ का वैदिक मंत्रोचार के साथ शुरुआत किया गया ।यज्ञ के आयोजक बृज किशोर पाण्डेय ने बताया कि तीन दिवसीय इस यज्ञ में पहले दिन जल यात्रा दूसरे दिन शिव एवं हनुमान प्राण प्रतिष्ठा के साथ हनुमान आराधना की जाएगी और अंतिम दिन पूर्णाहुति के साथ तीन दिवसीय यज्ञ संपन्न हो जाएगा।
कलश यात्रा के दौरान व यज्ञ के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वालों में किशोर पांडेय,भोला पांडेय, सत्येंद्र सिंह, कन्हैया पांडेय, प्रिंस कुमार ,दीपक कुमार ,अमित कुमार ,धनंजय उपाध्याय ,अनिल सिंह अमित कुशवाहा विशाल कुमार की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
यह भी पढ़े
अमनौर पर्यटक पोखरे में डूबने से युवक की मौत
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को फसलों के बारे में दी जा रही है जानकारी
बालिका को पुलिस टीम ने बरामद कर चाइल्ड लाइन को किया सुपुर्द
एटीएम कार्ड बदलकर ठग ने उड़ाया एक लाख 83 हजार रुपये