टीकाकरण महाभियान- कटिहार जिला को मिला आठवां स्थान, 542 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 27416 लाभार्थी हुए टीकाकृत 

टीकाकरण महाभियान- कटिहार जिला को मिला आठवां स्थान, 542 टीकाकरण सत्र स्थलों पर 27416 लाभार्थी हुए टीकाकृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

चुनौतियों को स्वीकार करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के प्रति आभार: जिलाधिकारी
टीकाकरण महाअभियान में कटिहार जिला को राज्य में आठवां स्थान प्राप्त: अपर निदेशक
कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के लिए टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन
शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विभाग कृत संकल्पित: डीपीएम
टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के आधार पर किया गया टीकाकृत: डीआईओ

श्रीनारद मीडिया, कटिहार, (बिहार):


जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण स्तर पर कोविड-19 संक्रमण से सामुदायिक स्तर पर लोगों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से शत-प्रतिशत लाभार्थियों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को लेकर स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष टीकाकरण के तहत लगातार महाअभियान चलाया जा रहा है। वंचित लाभार्थियों को टीकाकृत करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं विद्यालयों में कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान चलाया गया। इस महाअभियान के दौरान ज़िले ने 542 टीकाकरण सत्र स्थल के माध्यम से रात्रि के 12 बजे तक 27, 416 लाभार्थियों को टीकाकृत कर राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

चुनौतियों को स्वीकार करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के प्रति आभार: जिलाधिकारी
जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि ज़िले में स्वास्थ्य विभाग दिन प्रतिदिन अपनी ऊंचाइयों को छूने में लगा है। उपलब्धियां भी हासिल हो रही हैं। चाहे वह किसी भी कार्यक्रम का हो या योजनाओं से संबंधित हो। इन सभी में बेहतरी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुटे हुए हैं। फिलवक्त टीकाकरण महाअभियान को ही ले लीजिए। राज्य में आठवां स्थान लाना अपने आप में चुनौती जैसा था। हालांकि इन चुनौतियों से हमारे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी या कर्मी डरने वाले नहीं हैं। क्योंकि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण ही सबसे ज़्यादा प्रभावी एवं कारगर उपाय है। इसी की बदौलत घातक संक्रमण महामारी से सुरक्षा संभव है। इन चुनौतियों को स्वीकार करने वालों में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, डेटा ऑपरेटर सहित अन्य सहयोगी संस्थाओं का भी काफ़ी सहयोग मिला है।

 

टीकाकरण महाअभियान के दौरान कटिहार जिला ने राज्य में आठवां स्थान किया प्राप्त: अपर निदेशक
टीकाकरण महाअभियान को सुचारू रूप से संचालित होने एवं निगरानी करने के लिए राज्य मुख्यालय से आए कुष्ठ रोग विभाग बिहार पटना के अपर निदेशक डॉ विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं टीकाकरण कार्य में लगे स्वास्थ्य कर्मियों की बदौलत ही कटिहार जिला ने राज्य में आठवां स्थान लाया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव को लेकर जिले में टीकाकरण का महाअभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह के 7 बजे से लेकर देर रात्रि तक टीकाकरण कार्य चलाया गया है। क्योंकि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करना ही स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य था। जिसमें डेटा ऑपरेटर की भूमिका काफ़ी महत्वपूर्ण थी। क्योंकि देर रात्रि तक इन्ही लोगो के द्वारा डेटा को साइट पर अपलोड किया गया है। हालांकि टीकाकरण कार्य देर शाम तक चला था। ज़िले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ ही आशा कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका व सहायिकाओं के द्वारा टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ख़ोज कर टीकाकृत किया गया है।

 

कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से टीकाकरण जरूरी: सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ डीएन पाण्डेय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों से अपील की जाती है कि जिन्होंने अभी तक कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीके की कोई डोज़ किसी कारणवश नहीं ली है वे लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों या टीकाकरण सत्र स्थलों पर जाकर अपना टीकाकरण आवश्यक रूप से कराएं। ताकि कोरोना संक्रमण को जड़ से मिटाया जा सके। क्योंकि टीकाकरण ही एक ऐसा हथियार है जिससे बचाव किया जा सकता है। तभी आपका परिवार या समाज सुरक्षित रहेगा। पहला डोज प्राप्त कर चुके लोग नियत समय पर दूसरी डोज लें। जबकिं दूसरी डोज ले चुके लाभार्थी अपने नियत समय पूरे होने के छः महीने बाद बूस्टर डोज़ लेना नहीं भूलें।

शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए विभाग कृत संकल्पित: डीपीएम
स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम डॉ किशलय कुमार ने बताया कि ज़िले के 542 टीकाकरण सत्र स्थलों पर सुबह से ही टीकाकरण कार्य शुरू कर दिया गया था। जिस कारण विभिन्न स्कूलों में बनाए गए सत्र स्थलों पर युवक एवं युवतियों की भीड़ देखी गई। हालांकि स्वास्थ्य केंद्रों पर बनाए गए केंद्रों पर भी चुनाव में मतदान करने जैसा माहौल बना हुआ था। टीकाकरण महाअभियान के दौरान 12 से 14 आयुवर्ग एवं 15 से 17 आयुवर्ग के किशोर एवं किशोरियों तथा 18 आयुवर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज दी गयी हैं। हालांकि 12 से 14 आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं को कोरोना टीका देने के लिए ज़िले के 175 स्कूलों में विशेष रूप से टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। कोरोना टीकाकरण से वंचित किशोर एवं किशोरियों को स्कूल के प्राचार्यो द्वारा चिह्नित कर टीके की पहली एवं दूसरी डोज़ दी गई।

 

टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों को ड्यू लिस्ट के आधार पर किया गया टीकाकृत: डीआईओ
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ डीएन झा ने बताया कि टीकाकरण महाअभियान के लिए ज़िले में 542 टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया था। जिसमें अमदाबाद में 33, आजमनगर में 61, बलरामपुर में 32, बरारी में 52, बारसोई में 46, दण्डखोड़ा में 11, फ़लका में 29, हसनगंज में 12, कदवा में 58, कटिहार सदर में 14, शहरी क्षेत्र में 15, कोढ़ा में 61, कुर्सेला में 20, मनिहारी में 40, मनसाही में 13, प्राणपुर में 22 जबकिं समेली में 23 टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। टीकाकरण महाभियान के दिन 27416 लाभार्थियों को टीकाकृत कर राज्य में आठवां स्थान प्राप्त करने में ज़िले के सभी स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र एवं स्कूलों के प्राचार्यों का बहुत ज्यादा योगदान रहा। जिस कारण इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।

यह भी  पढ़े

उफनती नदी में गिरी कार,9 लोगों की मौत.

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गोली,मौत.

कलयुग में हजारों दोष होने के बावजूद भी, भगवान का नाम लेने वाला भवसागर से हो जाता है पार 

लूटकांड के अप्राथमिक अभियुक्त के घर की हुई कुर्की  

सिधवलिया की खबरें :  दंगसी गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!