भगवानपुर हाट की खबरें : बिजली के करंट लगने से वृद्ध महिला की मौत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा बाजार नीवासी कृष्णा साह की 60 वर्षीय पत्नी चिंता देवी की मौत शुक्रवार
को बिजली के करंट लगने से हो गयी ।
बताया जाता है कि चिंता देवी पानी का मोटर चलने के लिए घर में बिजली का स्विच आँन करने गई थी । जहां बोर्ड में करंट होने के कारण उसके चपेट में आ गई । जब तक परिजन कुछ कर पाते उन्होंने दम तोड़ दिया ।
मृतक के पति कृष्णा साह ठेला पर भूंजा बेचने का काम करते है । जिस समय यह घटना घटी परिवार का कोई सदस्य घर में नहीं था । मृतक की तीन पुत्र एवं दो पुत्री है । बड़ा पुत्र राजेश साह सिलिगुड़ी रहता है ।जबकि दूसरा पुत्र उमेश साह तथा तीसरा पुत्र नितेश साह घर पर ही रहता है । दोनों बेटियों की शादी हो गई है । घटना की सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया नागेन्द्र प्रसाद , सुनील सिंह आदि मृतक
के घर पहुंच ढाढस बंधाया ।
थाना परिसर में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद को लेकर शान्ति समिति की बैठक हुई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार व सीओ रणधीर कुमार ने सभी लोगों से आपसी प्रेम एवं सामाजिक सौहार्द के साथ बकरीद मनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि सभी पर्व-त्योहारों को शांति पूर्वक संपन्न करना चाहिए। सीओ रणधीर कुमार ने कहा कि बकरीद के अवसर पर प्रखंड के सकरी, बहादुरपुर, ब्रह्मस्थान, बलहां अलिमर्दनपुर, साघर सुल्तानपुर, सरसैंया, बडकागांव सहित चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है।
दस जुलाई को प्रशासन पूरे क्षेत्र पर नजर रखेगी। मौके पर जिला पार्षद सुशील कुमार डब्ल्यू, उपप्रमुख श्यामकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, मुखिया शमीम अख्तर, दिनेश प्रसाद कुशवाहा, सरपंच समीउल्लाह अंसारी, जितेन्द्र चौबे, बाल्मीकि सिंह आदि उपस्थित थे।
भूमि विवाद में मां ,बेटी को मारपीट कर जख्मी करनें का आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
अप्रैल माह के सरहरी गांव में भूमि विवाद में हुई मारपीट के मामले का आरोपी मनीष कुमार को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है । इस मामले के सरहरी निवासी मीणा कुंवर ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कहा था कि उक्त आरोपी बल पूर्वक उसका भूमि जोतवा रहा था । मना करने पर उसने उसको तथा उसकी बेटी को मारपीट कर बुरी
तरह जख्मी कर दिया था ।
घर के दीवाल के पास जे सी बी से गढ़ा खोदने से मना करने पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी सुधीर सिंह के आवेदन पर गांव के ही मुकेश सिंह , नीरज सिंह तथा शंभू सिंह के खिलाफ मारपीट करने का प्राथमिकी गुरुवार को दर्ज की गई है । इस मामले
में सुधीर सिंह ने अपने आवेदन में उक्त तीनों लोगो के विरूद्ध आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके घर के दीवाल के पास जे सी बी मशीन से 20 फिट गढ़ा काट दिया । मना करने पर उक्त लोगो ने उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया ।
बेटी के ससुराल में मारपीट करने वाला गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कोइरगांवा गांव स्थित अपनी बेटी के ससुराल पहुंच मारपीट करने के आरोप में
जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया निवासी हीरा मांझी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर
लिया । जिसे शुक्रवार को जेल भेज दिया ।
सी डी पी ओ सहित तीन महिला प्रवेक्षिकाओ का हुआ तबादला
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बाल विकास परियोजना कार्यालय की सी डी पी ओ सहित तीन महिला प्रवेक्षिकाओ का तबदला
हो गया है । सी डी पी ओ विनीता का तबादला मधेपुरा सदर प्रखंड में हुआ है । जबकि महिला प्रवेक्षिकाओ क्रमशः नीलम कुमारी , तूलिका कुमारी एवं रानी सोनी का तबादला बसंतपुर प्रखंड में हुआ है । सी डी पी ओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक सीडीपीओ पद
पर नए सी डी पी ओ का पदस्थापना नहीं हुआ है । वहीं तीन महिला प्रवेक्षिकाओ के बदले दो की पदस्थापना हुई है । जिसमे सुमन कुमारी एवं रानी सिन्हा शामिल है ।
यह भी पढ़े
अब सभी राशनकार्ड धारियों को मिलेगी मुफ्त इलाज की सुविधा–स्वास्थ्य मंत्री,बिहार
सभी नामो में भगवान श्री कृष्ण का नाम श्रेष्ठ है
उफनती नदी में गिरी कार,9 लोगों की मौत.
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मारी गोली,मौत.