मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर में महिलाओं को उन्हें एचबी, एचआईवी, सिफलिस, बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की जा रही हैं।
प्रभारी डाॅ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।
यह भी पढ़ें
त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद : कैफ
बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर सोने का चैन लेकर फरार हो गए
सीवान में श्रीराम ऑटोमोबाइल एंड सर्विस सेंटर का हुआ उद्घाटन
‘अग्निपथ’ के खिलाफ रेल इंजन में आग लगानेवाले 5 गिरफ्तार