Breaking

दिव्यांग जांच शिविर में 93 दिव्यांग बच्चो की हुई जांच

दिव्यांग जांच शिविर में 93 दिव्यांग बच्चो की हुई जांच

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को शिविर आयोजित कर 93 बच्चो का विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा जांच की गई । समावेशी शिक्षक संजीत कुमार ने बताया कि समावेशी शिक्षा
एवं सिविल सर्जन सिवान के निर्देश पा आयोजित इस जांच शिविर में 6 से 18 वर्ष के बच्चों का जांच किया गया ।

समावेशी शिक्षक संजीत कुमार एवं मंत्री प्रसाद आंन लाइन रजिस्ट्रेशन रसीद फोटो , आधार कार्ड का प्रतिलिती , जन्म प्रमाण पत्र को काउंटर लगा सूचीबद्घ संधारण कर रहे थे । शिविर में अस्थि दिब्यांगता विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार , दृष्टि विशेषज्ञ डॉ भरत कुमार तथा ई एन टी विशेषज्ञ डॉ अक्षय लाल उपस्थित थे ।

समावेशी शिक्षक संजीत कुमार ने बताया कि मानसिक रोग विशेषज्ञ चिकित्सक के नहीं आने से लगभग मानसिक जांच कराने आए लगभग 17 बच्चो को निराश होकर वापस जाना पड़ा ।

उन्होंने बताया कि मानसिक दिब्यांग बच्चो का जांच अब जिला में होगा । उन्होंने बताया कि अस्थि दिब्यांग के 64, दृष्टि दिव्यांग के 10 तथा श्रवण बाधित के 19 बच्चो का जांच हुआ।

यह  भी  पढ़े

मशरक थाना पुलिस को मिला इमरजेंसी रिस्पांस वाहन, मिनटों में पहुंचेगी घटनास्थल पर

बीआरसी परिसर से शिक्षक की बाइक चोरी 

सेवा निवृत शिक्षक  दशरथ शर्मा-श्रीमती मालती देवी  के 50 वीं सालगिरह पर पर बधाई देने वाले का लगा तांता 

 मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी गयी जानकारी

Leave a Reply

error: Content is protected !!