हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के समझाने पर मान गई लड़की, अब नहीं होगी शादी
श्रीनारद मीडिया, वाराणसी (यूपी):
वाराणसी लव जिहाद व धर्मांतरण के मामले की सूचना मिलते ही आज राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के अध्यक्ष रोशन पाण्डेय एवं राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के पदाधिकारियों की टीम, नई पोखरी स्थित लड़की के घर पर पहुंच कर लड़की की भाई जो कि मुख्य गवाह है उनसे बात किया और लड़की से भी बात हुई।
लड़की के भाई कृष्णा विश्वकर्मा ने रोशन पाण्डेय की बात सुनकर अपना फैसला बदलने का निर्णय लेते हुए तत्काल कोर्ट में दिए गए आवेदन को वापस लेने की बात कहां इसके साथ ही रोशन पाण्डेय को धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए इस बात का प्रॉमिस भी किया कि सोमवार को कोर्ट खुलते ही आवेदन वापस लेंगे और अपनी बहन को समझा-बुझाकर किसी अपने ही समाज के अच्छे लड़के से उसका विवाह जल्द करेंगे।
लड़की का भाई कृष्णा विश्वकर्मा ने कहा बहन फांसी लगा रही थी इसलिए हम ऐसा करने पर मजबूर हुए
रोशन पाण्डेय ने कहा कि क्या मुस्लिम लड़का आपकी बहन के लिए हिंदू बनने को तैयार हैं तो जवाब मिला नहीं, वह अपना धर्म नहीं छोड़ सकता और वह हर हाल में अपने इस्लाम के अनुसार ही जीवन जीने कहा है। जिस पर रोशन पाण्डेय ने तर्क दिया कि जब वह इतना ही आपकी बहन को प्यार करता है तो हिंदू क्यों नहीं बन सकता यदि वह नहीं बन सकता है तो आपकी बहन इस्लाम को क्यों स्वीकार कर रही है?
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू एवं जिलाध्यक्ष मोहित उपाध्याय ने भी लव जिहाद व हिन्दू बेटियो की उत्पीड़न की उदाहरण देते हुए काफी समझाया जिसके बाद उनकी बहन ने भी स्वीकृति दी अब हम ऐसा गलत कदम नहीं उठाएंगे। हालांकि परिवार के लोगों ने इस पर फिलहाल कोई विडियो बनाने से आपत्ति जताते हुए मना कर दिया जिसके कारण विडियो नहीं बनाया गया।
लड़की के घर जाने से पहले रोशन पाण्डेय लल्लापुरा पुलिस चौकी प्रभारी से मिल कर भी बात किया जिस पर चौकी प्रभारी ने बताया कि जब हम लड़की के घर पर मामला जानने के लिए गए हैं तो हम लोगों से बदतमीज की तरह बात किया गया और अपनी मर्जी व परिवार की मर्जी बता कर हमें लौट जाने को कहा।
इस मौके पर हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के साथ प्रदेश अध्यक्ष संतोष द्विवेदी उर्फ पप्पू,गोलू , जिला अध्यक्ष मोहित उपाध्याय एवं नितिश कुमार दूबे के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
देश की राजनीति को आधी शताब्दी तक प्रभावित करने वाले व्यक्तित्व चंद्रशेखर सिंह रहे,कैसे?
क्या सामज विरोधी भावनाओं से पीड़ित हो रहा है?
जादू टोना का झूठा आरोप लगाकर बुजुर्ग को पीटा, अस्पताल ले जाने के दौरान हुई मौत.