Breaking

फर्जी डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल में बन गई प्रिंसिपल,पकड़ी गई चोरी.

फर्जी डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल में बन गई प्रिंसिपल,पकड़ी गई चोरी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शव को सड़क पर छोड़कर भाग गया ड्राइवर,क्यों?

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार की राजधानी पटना के एक गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल पूनम कुमारी की बीएड डिग्री फर्जी निकली है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार ने क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक पटना प्रमंडल को पत्र लिख कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही पूनम कुमारी पर कार्रवाई के लिए कहा गया है। मनोज कुमार, निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने इस मामले में कहा कि पूनम कुमारी की बीएड डिग्री अमान्य है। इसके जांच के आदेश और आरडीडीई को कार्रवाई करने को कहा गया है। इसके साथ प्राचार्या चार महीने छुट्टी पर भी रही हैं, इस पर भी कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

गौरतलब है कि पूनम कुमारी ने भारतीय शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश से बीएड किया है जो अमान्य है और इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा कार्रवाई करने के आदेश के बाद आरडीडीई स्तर से इसकी पूरी जांच की गई है। पूरे एक महीने जांच के बाद आरडीडीई ने अपनी रिपोर्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक को भेज दिया है।

प्राचार्य पूनम कुमारी संगीत शिक्षिका के तौर पर माध्यमिक विद्यालय बोरिंग रोड में कार्यरत थी। आरडीडीई कार्यालय की मानें तो शिक्षिका का प्रोन्नति अवर शिक्षा सेवा के तहत 2019 में कर दिया गया। इसके बाद शिक्षिका का ट्रांसफर गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ। अवर शिक्षा सेवा से होने के कारण तात्कालिन प्राचार्य चित्रलेखा कुमारी के सेवानिवृत होने के बाद पूनम कुमारी को प्राचार्य बनाया गया। पूनम कुमारी 14 मार्च 2022 से जून तक नहीं छुट्टी पर रहीं।

चार महीने बंद रहा प्रिंसिपल ऑफिस
पूनम कुमारी के छुट्टी पर जाने के बाद राजेंद्रनगर बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दयानंद प्रसाद सिंह को गर्दनीबाग बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल का प्रिंसिपल बनाया गया। दयानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि पूरे चार महीने तक प्रिंसिपल ऑफिस में ताला लगा रहा। फिर जून में आरडीडीई के प्रयास से प्राचार्य कक्ष को खोला गया। इसकी जानकारी दयानंद प्रसाद सिंह द्वारा कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशक के साथ डीईओ को दिया गया।

शव को सड़क पर छोड़कर भाग गया ड्राइवर,क्यों?

बिहार के बक्सर जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। दरअसल, बक्सर के डुमरांव इलाके में शनिवार को पुलिस ने सड़क किनारे एक बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला अपने इलाज के लिए बिक्रमंगज से डुमरांव जा रही थी लेकिन बीच रास्ते में ही मौत हो गई। महिला के मरने के बाद बस ड्राइवर ने शर्मनाक हरकत करते हुए वृद्धा के शव को सड़क किनारे रख दिया और वहां से चला गया। बस ड्राइवर ने पुलिस को तक सूचना देने की जहमत नहीं उठाई। फिलहाल पुलिस अभी तक महिला की पहचान नहीं कर पाई है।

गौरतलब है कि डुमरांव थाना क्षेत्र के ट्रेनिंग कॉलेज के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने शनिवार की दोपहर एक वृद्ध महिला का शव बरामद किया है। बस में ही महिला ने दम तोड़ दिया था। पुलिस को सूचना नहीं देकर चालक शव सड़क किनारे छोड़कर निकल गया। मृतक महिला का अभी तक पहचान नहीं हो पाया है।

पुलिस के अनुसार रोहतास के बिक्रमगंज से 60 वर्षीय अज्ञात महिला भोले शंकर ट्रैवल्स में सवार हुई थी। पुलिस ने बताया कि महिला ने डुमरांव तक का टिकट लिया था। पुलिस ने बताया कि उसे डुमरांव के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए जाना था। लेकिन बीमार वृद्ध महिला ने यात्रा के दौरान बस में ही दम तोड़ दिया। बस में महिला के दम तोड़ते ही खलबली मच गई। बस स्टाफ ने पुलिस के लफड़े से बचने के लिए डुमरांव के ट्रेनिंग कॉलेज के समीप सड़क किनारे शव छोड़ा और निकल गए।

सड़क किनारे महिला का शव देखते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन किसी ने महिला की पहचान नहीं की। बस का पता लगाने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की,तो महिला के बिक्रमगंज से आने की जानकारी मिली। वैसे महिला की मौत बीमारी से होने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस महिला के परिवारवालों के बारे में पता लगा रही है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!