Breaking

हुसैनगंज कि राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अबिबा का हुआ भव्य स्वागत

हुसैनगंज कि राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अबिबा का हुआ भव्य स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के खोदाईबारी गाँव की कलाम अहमद व ताहेरून नेशा की पुत्री अबिबा के बिहार फूटबाल टीम के तरफ से असम से खेल कर घर लौटने पर उसके परिजनों सहित ग्रामीणों द्वारा भब्य स्वागत किया गया।

विदित है कि गुवाहाटी में आयोजित आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन द्वारा आयोजित अंडर 17 बालिका राष्ट्रीय महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलने के लिए बिहार राज्य से चयनित होकर असम गयी थी वहाँ से घर वापस लौटने पर मदर टेरेसा टीम के महिला खिलाड़ियों द्वारा शनिवार की शाम खोदाईबारी में टीम के कोच ने फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया।

यहाँ बता दें 18 जून से 4 जुलाई तक असम के गुवाहाटी में आयोजित देश के दर्जनों राज्यों की टीम के बीच प्रतियोगिता के चार लिग मैच मेघालय, तेलंगाना, दिल्ली, मध्यप्रदेश को हराते हुए क्वार्टर मैच में मणीपुर को हराकर सेमीफाइनल फाइनल मैच में हरियाणा को हराकर फाइनल में पहुंचीं थी जो
4 मई को बिहार व दादर नगर हवेली की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बिहार उप विजेता बना दादर नगर हवेली की टीम एक शून्य से विजयी घोषित हुई थी।

 

इस प्रतियोगिता में खेलकर अबिबा प्रविन ने सीवान जिला सहित हुसैनगंज प्रखंड का नाम रौशन किया है हुसैनगंज प्रखंड के खोदाईबारी की अबिबा प्रविन एक मात्र खिलाड़ी थी । जिसने उक्त प्रतियोगिता में भाग ली थी उसने अपनी माँ ताहेरून ने नेशा व पिता कलाम अहमद और भाई मो. सलामुद्दीन को जिन्होंने खेल में भाग लेने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया और बेहतर करने के लिए हर स्पोर्ट किया लड़की होने के नाते समाज से अलग हट कर सभी ने हमें मोटिवेट भी किया।

अबिबा ने अपने टीम के कोच सोहन लाल सहित साथी खिलाड़ी में मुस्कान खातुन,रानी खातुन,पुजा कुमारी, नेहा शर्मा, गोल्डी कुमारी,रूबी कुमारी, निकिता कुमारी, मुन्नी कुमारी, चांदनी कुमारी,रंजु दुबे,सम्मिलित है।  जिन्होने मुझे प्रतिदिन उत्साहित किया अपने घर लौटी अबिबा का उसके स्कूल में भी स्वागत किया गया अबिबा के घर खोदाईबारी में उत्सव का माहौल है ।

वहीं मां ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि मेरी बेटी इस मुकाम पर पहुंची है भाई सलामुद्दीन ने बताया कि यह शिक्षक सोहन लाल की वजह से संभव हो पाया है।  गांव की प्रतिभा को उचित मुकाम दिलाने के लिए इन्होंने अथक प्रयास किया है।  करीब एक माह तक अबिबा गुवाहाटी शहर में अपने घर से दूर रही वहीं खोदाईबारी उच्च विद्यालय में नौंवी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा है अबिबा की सहपाठी छात्राएं खुशबू,अलिसा,सानीया,आसमां भी काफी उत्साहित होकर अपने स्कूल की नाम रौशन करने पर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।

यह भी पढ़े

गाँव में बहुत कम रहा पर गाँव मेरे भीतर हमेशा रहा – मनोज भावुक

पुलवामा में मजदूरों की मौत के बाद परिजनों से मिले इंटक प्रदेश सचिव अखिलेश पाण्डेय

सिधवलिया की खबरें –  पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह पहुंचे करसघाट

बीएमपी जवान की मौत में नया मोड़, किसी महिला से था अफेयर

फर्जी डिग्री के साथ हायर सेकेंडरी स्कूल में बन गई प्रिंसिपल,पकड़ी गई चोरी.

हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय के समझाने पर मान गई लड़की, अब नहीं होगी शादी

Leave a Reply

error: Content is protected !!