उर्स मुबारक में उमड़ा जनसैलाब,बाबा आफताब शाह के दरगाह में सजी कब्वाली की दरबार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी सुल्तान के हजरत बाबा हसरत अली शाह वारसी के दरगाह परिसर स्थित उनके बड़े भाई हजरत बाबा मकबूल शाह के दरगाह में आयोजित दो दिवसीय उर्स में जायरीनों का तांता लगा रहा।इस उर्स महोत्सव के दौरान दूसरे दिन यानी गुरुवार की रात बाबा आफताब शाह वारसी की शान में कव्वाली के शानदार आयोजन हुआ।
इस दौरान मौजूद श्रोता रातभर झूमते रहे। बाबा की शान में आयोजित होने वाले उर्स महोत्सव में कोलकाता से नामचीन कव्वालो ने शिकरत किया है। गुरुवार की देर रात शुरू हुए कव्वाली के कार्यक्रम में कव्वाल ताज वारसी,समर अंदाज वारसी,रजा हसन वारसी की टीम ने नात-ए-पाक से और सुफियाना कलामों से रातभर महफिल को गुलजार रखा और खूब तालियां बटोरीं।
लतीफ अजमेरी और कव्वाला शीबा परवीन के बीच शानदार कव्वाली कार्यक्रम सुना गया। इस मौके पर कव्वालों और फनकारों ने बाबा की शान में कलाम, नात और शानदान गजलों की पेशकश दी। सुर, ताल और लय की तुगबंदी से लोग पूरी रात कव्वाली के धुन और संगीत से बंधे रहे। इस मौके पर अमन चैन की दुआएं मांगी गयीं। बुधवार और वृहस्पतिवार की रात उर्स मैदान में लोगो का जन सैलाब उमड़ गया, लोगो ने मेले का लुफ्त भी उठाया।
इनकी रही मौजूदगी
उर्स मुबारक के दूसरे दिन कव्वाली के कार्यक्रम के दौरान उर्स कमेटी के सदर शमीम अंजुम वारसी,सगीर रहमानी, सुल्तान शाह वारसी,रशीद अहमद,मौलाना शाबरी,मो आशिक, मो मंटू, मोहम्मद महमूद वारसी, मो वाजिद वारसी,सलमा वारसी,रेहाना वारसी, मो कासिम, अलाउद्दीन वारसी आदि के अलावा सैकड़ों की संख्या में श्रोता और कमेटी के मेम्बर मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
हुसैनगंज कि राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अबिबा का हुआ भव्य स्वागत
गाँव में बहुत कम रहा पर गाँव मेरे भीतर हमेशा रहा – मनोज भावुक
पुलवामा में मजदूरों की मौत के बाद परिजनों से मिले इंटक प्रदेश सचिव अखिलेश पाण्डेय
सिधवलिया की खबरें – पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह पहुंचे करसघाट