बकरीद में विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
ईद-उल-जोहा(बकरीद) में विधि व्यवस्था संधारण को लेकर सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। बीडीओ प्रणव कुमार गिरि और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में बड़हरिया थाना क्षेत्र में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पुलिस वालों के साथ फ्लैग मार्च किया।बड़हरिया थाना परिसर से निकला फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार, खानपुर मोड़, बड़सरा, छक्का टोला, ज्ञानीमोड़ बाजार, कैलगढ़, लकड़ी बाजार सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गो व मुहल्लों से होते हुए अन्य चौक-चौराहों पर भी फ्लैग मार्च किया।
बकरीद को लेकर प्रखंड प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि किसी भी अफवाहों पर बिल्कुल भी ना ध्यान दें। यदि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाई जाती है तो इसकी शिकायत कंट्रोल रूम में कर सकते हैं।पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए है।
फ्लैग मार्च के दौरान बड़हरिया बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने आम लोगों से बकरीद पर शांतिपूर्ण और सौहार्द तरीके से मनाने की अपील की।
फ्लैग मार्च के दौरान उन्होंने बकरीद को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद होने की बात कही और कहा कि विधि व्यवस्था संधारण को लेकर संवेदनशील एवं सार्वजनिक स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस वालों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा मोबाइल पुलिस टीम भी लगातार शांति बहाली को लेकर गश्ती करती रहेगी। उन्होंने बकरीद को लेकर सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले कंटेंट पर विशेष नजर है और माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पीएसआई अर्चना कुमारी, एएसआई राजकुमार मिश्र, शैलेश कुमार सिंह आदि सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
यह भी पढ़े
उर्स मुबारक में उमड़ा जनसैलाब,बाबा आफताब शाह के दरगाह में सजी कब्वाली की दरबार
युवा क्रांति रोटी बैंक के सहयोग से असहाय परिवार की बिटिया का हुआ विवाह
मातृत्व सुरक्षित योजना-तीन स्वास्थ्य केंद्रों में केयर इंडिया के सहयोग से खुला पोषण परामर्श केंद्र:
हुसैनगंज कि राष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी अबिबा का हुआ भव्य स्वागत