बेटिया पंच की होती हैं,विवाह में सहयोग करना हमारा फर्ज़ है—टीम अनमोल
सीवान की बेटी की बनारस जाकर की शादी:-टीम अनमोल
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बीते कुछ दिन पहले एक सीवान की बेटी की शादी की सूचना मिली लड़के वाले कानपुर के थे वो सीवान आकर शादी करने वाले थे मगर एका एक वो बनारस आकर रुक गए और सीवान आने से मना करने लगे लड़की की माँ काफी परेशान हो गई.
जैसे ही इसकी सूचना सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट को लगी, उसनने माँ के पास जाकर वादा कर दिया कि आपकी बेटी हमारी बहन है इसकी शादी में हर सम्भव मदद करेंगी.
इस वादे में पूरे सीवान के लोगो ने साथ दिया जिनसे जितना हो पाया इस बहन के लिए सहयोग किया तभी तो ट्रस्ट के सदस्य बनारस जाकर इस बहन की शादी में शामिल हुए और अच्छे से शादी करवाए।
लड़की के माँ के कहने पे ट्रस्ट के तरफ से लड़की के लिए गहना, बर्तन,फल मिठाई के साथ साथ कई अन्य मदद की गई। इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट के तरफ से उपाध्यक्ष संदीप जी के नेतृत्व में छः सदस्यों के टीम गई थी जिसमे संदीप जी,शानू जी,केशव जी,अनुज जी,मुरारी जी,रवि जी रहे।
संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने कहा कि सीवान के तमाम साथियों का आभार, जिन्होंने ने इस नेक कार्य के लिए मदद किये क्योंकि आप सभी के मदद के बिना यह कार्य कर पाना सम्भव नही था आप सभी का प्यार और आशीर्वाद का देन ही है कि सीवान से बनारस जाकर इस नेक कार्य को किया.
राजू भईया का इस मुहिम में काफी सहयोग रहा। आप सभी का ऐसे ही साथ बना रहे ताकि आगे भी इस तरह का नेक कार्य हम सभी कर सकें।
- यह भी पढ़े…..
- कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA ने की 7वीं गिरफ्तारी
- भगवान शिव का वेश धारण कर सरकार का विरोध किया तो पुलिस ने किया गिरफ्तार,क्यों?
- क्या बिहार में कमजोर मॉनसून से अकाल की आहट है?
- सराय बक्स से देवघर में कांवरिया के सेवा के लिए सेवक और साम्रगी रवाना