बाबा गरीबनाथ धनौरा से कांवरियां का प्रथम जत्था चला बाबा नगरी देवघर के दरबार में
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा जिले के कोठियां नरांंव अवस्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा के प्रांगण से बाबा के भक्तों ने देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए 45 भक्तों का जत्था आज सुबह रवाना हुआ।
यह जत्था बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा का दर्शन करने के साथ ही यह यात्रा शुरू हुआ जो मां अम्बिका भवानी शक्ति पीठ आमी का आशीर्वाद लेते हुए भागलपुर जिले के सुल्तानगंज गंगा तट से सोमवार के दिन गंगा जल लेकर श्रावण मास के प्रथम दिन बाबा नगरी बैद्यनाथ धाम को जल चढ़ाएंगे।
यह जत्था बैद्यनाथ धाम जल चढ़ाने एवं दर्शन के पश्चात बासुकीनाथ मंदिर, तारापीठ, छिन्नमस्तिका मंदिर रजरप्पा, बोधगया, राजगीर, पावापुरी ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी का भ्रमण करते हुए जत्था घर वापस आएगा।
पिछले दो सालों से कोरोना के कारण यह जत्था बाबा का दर्शन करने से वंचित हो गया था जिसके कारण इस बार जाने वाले भक्तों में काफी उत्साह और उमंग से भरा हुआ था। जय बाबा गरीबनाथ,हर हर महादेव,जय मां अम्बिका भवानी ,बोलबम के नारों से क्षेत्र गुंजायमान एंव उत्साह देखने बनता था।
जत्था में मुख्य रूप से मौजमपुर पंचायत के युवा सरपंच आदित्य सिंह दीक्षित, बालेश्वर सिंह, जयप्रकाश सिंह, अवधेश कुमार,विजय गुप्ता, प्रतिमा देवी, कुसुम देवी, लालमुनि देवी, पुनम देवी, आर्यन कुमार सामिल थे।
यह भी पढ़े
सुल्तानपुर वाली मां काली मंदिर तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया
सीवान में हुई चौरसिया कल्याण समिति की बैठक, आगामी चौरसिया दिवस पर होने वाले सम्मेलन पर हुई चर्चा
अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतारा.
Raghunathpur : पानी वैन के चपेट में आने से एक अबोध बालक की गई जान