नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की दीनदयालपुर पंचायत के पंचायत भवन पर, चौकी हसन पंचायत के पश्चिम टोला कालीमन्दिर पर और हरिहरपुर लालगढ़ पंचायत के पतरहाटा गांव में किसान जागरूकता कार्यक्रम किसान चौपाल के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फसल अवशेष प्रबंध,कम रासायनिक खाद का प्रयोग,जैविक खेती, मिटृटी की जांच,जीरो टीलेज मशीन से खेती, कृषक हित समूह,कृषक उत्पादन संगठन,जल जीवन हरियाली के तहत जल संचय हेतु तालाब निर्माण,समेकित कृषि प्रणाली, कृषि यांत्रिकीकरण आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी गयी और उन्हें जागरूक किया गया।
नुक्कड़ नाटक में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं कृषि समंवयक राकेश कुमार सिंह कृ ने किसानों की समस्याओं को सुनकर इनके निदान का सुझाव दिया। साथ ही, कृषि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।वही एफपीओ सीईओ विमल प्रकाश ने एफपीओ के बारे में तथा इसमें सदस्य बनने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कार्यक्रम का आयोजन में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा की उपस्थिति और कृषि समन्यवक राकेश कुमार सिंह,ब्रजेश पाठक, किसान सलाहकार राजीव केशरी,बच्चालाल प्रसाद, रमेश कुमार गिरि आदि की देखरेख में किया गया। नुक्कड़ नाटक में कलाकार रेखा यादव, खुशबू कुमारी,अमित कुमार,अरविंद कुमार, चितरंजन कुमार,चन्दन कुमार ,शबाना खातून,डीके यादव आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से किसानों को कृषि योजनाओं से परिचित कराया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा, एफपीओ मैनेजर विमल प्रकाश,कृषि समन्यवक राकेश कुमार सिंह,ब्रजेश पाठक किसान सलाहकार राजीव केशरी,बच्चालाल प्रसाद, रमेश कुमार गिरि, किसान विक्रमा प्रसाद, सरपंच मीरा देवी,वार्ड सदस्य उषा देवी,उपमुखिया दीलिप भारती,जितेंद्र भारती,भरत शर्मा,संजय यादव,परशुराम प्रसाद,सुनयना देवी, सुनीता देवी,सविता देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बकरीद पर्व के मौके पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ईदगाह में की गयी नमाज अता, प्रशासन रही सतर्क