Raghunathpur: प्रखंड के 2 पंचायतों कुशहरा व चकरी में किसान चौपाल का हुआ आयोजन
कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना किसानों का होना चाहिए मूल मंत्र: प्रखंड कृषि पदाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के 2 पंचायतों कुशहरा तथा चकरी में सोमवार को खरीफ वर्ष 2022-23 के लिए किसान चौपाल का आयोजन किया गया। कुशहरा के मीरपुर में किसानों को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह ने कहा कि कम लागत में अधिक मुनाफा कमाना वर्तमान में किसानों का मूल मंत्र होना चाहिए। उन्होंने जीरो टिलेज खेती को बढ़ावा देने हेतु इसके प्रयोग पर अधिक से अधिक जोर देने की बात कही।
उपस्थित किसानों के बीच कृषि विभाग के तरफ से नुकड़ नाटक का आयोजन कर कृषि कार्यों तथा उसके समस्या व निदान पर जीवंत मंचन दिखाया गया। पटना से आई नाटक मंडली के द्वारा मिट्टी जांच, सुक्ष्म जल सिंचाई योजना, पराली प्रबंधन, पीएम किसान योजना, बीज टीकाकरण पर प्रकाश डालते हुए भव्य मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती किसानी से पीड़ित परिवार की दशा को दिखाते हुए कलाकारों ने उपस्थित लोगों के बीच प्रेरक संदेश छोड़ने का कार्य किया।
इस दौरान कलाकार रेखा यादव, अमित कुमार, शबाना खातून, खुशबू कुमारी, बीके यादव, अरविंद यादव, चंदन कुमार व रवि यादव ने अपनी कला से सबका मन मोह लिया। इस दौरान किसान सलाहकार नवीन पांडे द्वारा किसानों के मूलभूत समस्याओं पर प्रश्नोत्तरी काल भी चलाया गया जिसमें किसानों द्वारा सिंचाई तथा जैविक खेती पर जवाब तलब किए गए। जिसके बाद मौजूद पदाधिकारियों ने उनके समस्याओं पर त्वरित निदान भी किया।
मौके पर पूर्व उपप्रमुख दिलीप भगत, मुखिया पति अवधेश शर्मा, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी दुष्यंत सिंह, कृषि समन्वयक पवन कुमार, मुन्ना कुमार तथा किसान सलाहकार कार्थिक देव, काशी राम, बाबू कुंवर, अमित कुमार, धर्मात्मा मित्र सहित सैकड़ों महिला-पुरुष किसान मौजूद थे। मंगलवार को चौपाल कार्यक्रम का आयोजन गोपीपतियाव, करसर तथा खुजवा पंचायत में होगा।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 11 से 16 जुलाई तक प्रखंड के सभी पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
Raghunathpur: बाइक व शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा भागने में रहा कामयाब
आपसी भाईचारे के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज
सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके