नियोजित शिक्षकों के पैनल को प्रखंड से मिल रहा अपार समर्थन : हेमंत कुमार
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
राजेन्द्र कॉलेजिएट के नियोजित शिक्षक हेमंत कुमार ने बताया कि नियोजित शिक्षकों का एक जत्था एकमा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा किया प्रत्येक विद्यालय में नियोजित शिक्षकों के द्वारा एक ही स्वर में आवाज उभर कर आई है कि अभी नहीं तो कभी नहीं के तर्ज पर हम सभी नियोजित शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मतदान के दिन अपना मत करेंगे।
तमाम शिक्षकों के द्वारा यह बात कहीं गई कीअब नियमित शिक्षक के द्वारा सुनियोजित ढंग से छल प्रपंच नियोजित के साथ जो किया जा रहा है वह इस बार नहीं होगा। सभी नियोजित शिक्षक अपने हक हुकूक की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं । हमारे कुछ नियोजित शिक्षक साथी को
नियामित शिक्षक बरगला कर घुमा रहे हैं वे सभी शिक्षक चुनाव के दिन निश्चित रूप से नियोजित शिक्षकों को अपना मत देंगे ऐसा हम सभी का विश्वास है। भ्रमण करने वाले में मुख्य रूप से आशुतोष मिश्रा जितेंद्र राम सुनील कुमार डॉ रामेंद्र प्रसाद मनोज यादव ,मनोज कुमार वरुण तिवारी सुजीत कुमार इत्यादि उपस्थित थे
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 11 से 16 जुलाई तक प्रखंड के सभी पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
Raghunathpur: बाइक व शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा भागने में रहा कामयाब
आपसी भाईचारे के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज
सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके