पूर्व मंत्री ने किया शिक्षकों और पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
पूर्व मंत्री और सारण स्नातक क्षेत्र के भावी प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पुर बाजार में शिक्षकों, पंचायत जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक कार्यकर्ताओं से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र काफी मजबूत व परिपक्व है। सारण स्नातक क्षेत्र के मतदाता प्रबुद्धवर्ग से आते हैं,जो काफी परिपक्व हैं। और ये लोकतांत्रिक मूल्यों में पूर्ण भरोसा रखने वाले हैं। पहाड़पुर पहुंचने पर डॉ सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र से चार दशकों से जुड़ा हूं।सात बार चुनाव लड़ा हूं। मैं अपने शुभचिंतकों और समर्थकों के बदौलत चुनाव लड़ता और जीतता रहा हूं। हर स्तर शिक्षकों की समस्याओं से रु-ब-रु होता रहा हूं और उनकी समस्याओं से जूझता रहा हूं। मैं लगातार नौजवान, किसान व समाज के हर तबके के लोगों से मिलता रहा हूं और सदन के अंदर व बाहर उनकी समस्याओं का निदान करता हूं। डॉ सिंह ने कहा कि आज देश का लोकतंत्र काफी मजबूत व परिपक्व है। इसका मिसाल है कि देश का मतदाता नरेंद्र भाई मोदी को उनके कार्यों के बल पर उन्हें चुनकर बार-बार प्रधानमंत्री बना रहा है।
उन्होंने कहा कि वे समझते हैं कि मतदाता उनके कार्यों का मूल्यांकन और समीक्षा करते रहे हैं। यही कारण है कि मैं लगातार इस क्षेत्र से बार-बार कठिन चुनाव जीतता रहा हूं।उन्होंने कहा कि देश का यह रिकॉर्ड है कि मैं लगातार इसी क्षेत्र से चुनाव जीतता रहा हूं। कभी भी इस पर जाति व पार्टी का असर नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि लोगों से मिलना उनकी रुटीन में शामिल है। इस मौके पर प्रो ब्रह्मा जी प्रसाद, ओमप्रकाश पांडेय,प्रो पारसनाथ सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, प्रो तारिक शूजा,प्रो रामबदन गिरि, प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह,प्रो अरविंद मिश्र, बीजेपी मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश गौतम, मुखिया कमलेश्वर सिंह, मुखिया राजीव कुमार सिंह, मुखियापति बबुआ जी,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, चंद्रशेखर राम,राजाराम मांझी, सरपंच विनोद कुशवाहा, शिक्षक अनिल मांझी, अनिल मांझी, मुनीर आलम, रवींंद्र पांडे, संतोष चौबे, वैद्यनाथ शर्मा, सुरेश पांडेय,प्रो इमरान अफजल, उमा सिंह,प्रेमनाथ गिरि,मनोज कुशवाहा सहित सैकड़ों मौजूद थे।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: 11 से 16 जुलाई तक प्रखंड के सभी पंचायतों में खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन
Raghunathpur: बाइक व शराब के साथ एक गिरफ्तार, दूसरा भागने में रहा कामयाब
आपसी भाईचारे के साथ अदा की गयी बकरीद की नमाज
सुपारी लेकर हत्या करने पहुंचे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा, भेजे गये जेल
नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बताये गये उन्नत खेती के तरीके