बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा–मोदी
बिहार विधानसभा ने इतिहास का किया है निर्माण
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में कहा कि देश के लिए यह कर्तव्यों की सदी है और अगले 25 साल कर्तव्य पथ पर चलने का समय है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की मां है और बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी आगे बढ़ेगा।
बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि थे। समारोह में मंच पर राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे।
पीएम से पहले सिर्फ तीन लोगों ने भाषण किया। सबसे पहले स्पीकर विजय सिन्हा ने स्वागत भाषण किया। उनके बाद तेजस्वी यादव और पीएम से ठीक पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधित किया।
प्रधानमंत्री बोले की बिहार वासियों का दुनिया में डंका बजता रहना चाहिए. पालि में मौजूद ऐतिहासिक दस्तावेज़ भी इसका प्रमाण हैं. बिहार का इतिहास न कोई मिटा सकता है न कोई छिपा सकता है. इसलिए मैं समझता हूँ की यह इमारत आज भी हमारे नमन का हकदार है. इस भवन से बिहार की चेतना जुड़ी हुई जिसने गुलामी में भी अपने जनतांत्रिक मूल्यों को खत्म नहीं होने दिया.
बिहार ने दिया लोकतंत्र
पीएम ने बोला की लोग कभी कभी बोलते हैं की भारत को लोकतंत्र विदेशी हुकूमत ने दिया. उन्हें बिहार के इतिहास और विरासत पर नजर डालनी चाहिए. बिहार के वैशाली में कब से लोकतंत्र का संचालन हो रहा था. जब दुनिया के अधिकांश क्षेत्र जनतंत्र की समझ विकसित कर रहे थे तब लिच्छवि में गणतंत्र स्थापित था.
पीएम मोदी ने नीतीश कुमार एवं विजय सिन्हा को विकास कार्यों के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा की मुझे कल्पतरु का पौधा लगाने का मौका मिला, ऐसी मान्यता है की यह वृक्ष हमारी आकांक्षाओं को पूरी करता है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सम्बोधन के दौरान बोल की बिहार पहला ऐसा राज्य है जिसने पंचायती स्तर पर महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण दिया. इस विधानसभा भवन ने इतिहास का निर्माण किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी का शताब्दी समापन समारोह पर सम्बोधन शुरू हुआ. शताब्दी वर्ष की शुभकामना देते हुए बोले की बिहार विधानसभा आने वाले पहले प्रधानमंत्री होने का गौरव मिला. मुख्यमंत्री एवं स्पीकर को दिया आभार.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की विधायी यात्रा पर एक पुस्तक ‘इतिहास के झोरखे’ से का भी विमोचन किया.बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का ये स्वभाव है जो बिहार से प्यार करता है, बिहार उसे कई गुणा करके लौटाता है। आज मुझे बिहार विधानसभा परिसर में आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री होने का सौभाग्य मिला है। मुझे कुछ देर पहले शताब्दी स्तंभ के लोकार्पण का भी अवसर मिला।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी वर्ष ऐसे समय पूरा हो रहा है, जब देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि
ये केवल समय का संयोग नहीं है कि बिहार विधानसभा भवन का शताब्दी चल रहा है और देश की आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है। ये दोनों बातें जुड़ी हैं।
भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत लोकतंत्र की मां है ये बात बिहार के लोगों को दोहराते रहना चाहिए। वहीं उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम बिहार केसरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के हस्तक्षेप ना करने की शर्त पर सरकार बनाई थी और दूसरे विश्व युद्ध में बिना सहमति के फौज भेजने पर इस्तीफा दे दिया था।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कहा है कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना ऐतिहासिक है। नरेंद्र मोदी बिहार विधान परिसर में आने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। आजादी के बाद आज तक कभी भी देश के कोई भी प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा परिसर में नहीं आये हैं। बिहार विधानसभा की अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को इसके लिए साधुवाद कि उन्होंने इस बड़े आयोजन का समापन नरेंद्र मोदी के हाथों करवाना तय किया।
- यह भी पढ़े…..
- रघुनाथपुर से देवघर,काशी,वैष्णो माता सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए सैकड़ो भक्तों का जत्था हुआ रवाना
- मांस खाकर बीएचयू विश्वनाथ मंदिर में घुसे गैर हिन्दू, रोशन पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज करने दिया तहरीर
- उखई गांव में जमीनी विवाद में हुई मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
- गोपालगंज के सिधवलिया बखरौर में दो कमरों के भवन में चल रहा है मध्य विद्यालय