Breaking

तीस किलो चांदी लूट का सिटी एसपी ने किया खुलासा, हथियार सहित एक लाख 36 हजार बरामद

तीस किलो चांदी लूट का सिटी एसपी ने किया खुलासा, हथियार सहित एक लाख 36 हजार बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शाखा प्रबंधक व कैशियर को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में भागलपुर के शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों के थानों में विगत 15 दिनों में घटित लूटकांड की पांच घटनाओं में भागलपुर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी कर लूटे गए सामानों और घटना में प्रयुक्त हथियार को बरामद किया है. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात और एएसपी सिटी ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.

तीस किलो चांदी की हुई थी लूट

सिटी एसपी ने बताया कि 24 जून को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के आर बाखला रोड के मुहाने पर हथियारबंद अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसाई पवन वर्मा से तीस किलो चांदी लूट ली थी. मामले में पुलिस ने घटना में शामिल तीन अपराधी मो सद्दाम, मो शाहनवाज उर्फ सन्नी खटाल और आनंद यादव को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने सन्नी खटाल के घर से 90 हजार रुपए नकद और सद्दाम के पास से 46 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. वहीं घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा को भी बरामद किया है.

कुख्यात अपराधी ऋषि राज शर्मा गिरफ्तार

पुलिस ने मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र में विगत 6 जून को डीजे संचालक से हुए लूटपाट मामले में अमरपुर निवासी कुख्यात अपराधी ऋषि राज शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटपाट के कई सामान भी बरामद किए गए हैं. सत्यापन और पूछताछ के दौरान पाया गया कि ऋषि शर्मा ने विगत 6 जुलाई को अकबर नगर थाना क्षेत्र में 1 जुलाई को मदनपुर थाना क्षेत्र में 8 जुलाई को शाहपुर थाना क्षेत्र में कुल पांच लूट कांड की घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने किया गिरफ्तार

डीजे संचालक से हुए लूट कांड में पूर्व में गिरफ्तार किया गया तीन अभियुक्तों ने ऋषि राज शर्मा के संलिप्त होने की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने ऋषि राज शर्मा को बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया.

विशेष टीम का गठन

तिलकामांझी लूट कांड आवेदन के लिए गठित विशेष टीम में तिलकामांझी थानाध्यक्ष एसआई राज रतन, सबौर थाना अध्यक्ष एसआई पवन कुमार और बक्सर थाना अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी सहित ततारपुर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार शामिल थे. उक्त कांड में पुलिस को दो अन्य लोगों की तलाश है. मामले में पुलिस लूटी गई चांदी की बरामदगी में जुटी हुई है.

शाखा प्रबंधक व कैशियर को बंधक बनाकर 12 लाख की लूट

बिहार में बेगूसराय के तेघड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-28 पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की तेघड़ा शाखा में मंगलवार को 10-12 अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर 12 लाख 21 हजार 551 रुपये लूट लिये. अपराधियों ने शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार, कैशियर शिशिर कुमार झा, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लिपि कुमारी और सफाईकर्मी रंजीत कुमार को पिस्टल के बल पर बंधक बना कर घटना को अंजाम दिया. वारदात के समय बैंक में शाखा प्रबंधक व कैशियर सहित चार कर्मचारी और कुछ ग्राहक मौजूद थे. सभी लुटेरे बाइक से बछवाड़ा की तरफ से आये और बैंक में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद एनएच 28 चौक की ओर भाग गये. सभी अपराधी मास्क और हेलमेट लगाये हुये थे.

लुटेरों की तलाश में बैंक का सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही पुलिस

बैंक के अंदर घुसते ही लुटेरों ने सबसे पहले चतुर्थवर्गीय कर्मचारी लिपि कुमारी को पिस्टल सटाकर बंधक बना लिया. उसके बाद शाखा प्रबंधक व कैशियर को पिस्टल सटाकर जान से मारने की धमकी देते हुए तिजोरी में रखे रुपये बैग में भर लिये. घटना का विरोध करने पर शाखा प्रबंधक रामानुज कुमार की पिटाई भी कर दी. अपराधियों ने बैंक में लगभग आधा घंटा तक उत्पात मचाया. अपराधियों ने बैंककर्मियों से छीने गये मोबाइलों को भागते समय बैंक परिसर के बाहर फेंक दिया.

शाखा प्रबंधक व कैशियर को बंधक बनाकर दिया घटना को अंजाम

शाखा प्रबंधक ने बताया कि सात अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट कर रहे थे और चार-पांच बैंक के बाहर थे. लुटेरों ने तिजोरी में रखे रुपये के अलावा दो कंप्यूटर सेट और सफाईकर्मी का मोबाइल भी लूट लिया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक, तेघड़ा में फिलहाल कोई भी सुरक्षा गार्ड नियुक्त नहीं है. इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी ओम प्रकाश ने बैंककर्मियों से घटना के बारे में पूछताछ की. लुटेरों की पहचान के लिए पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!