Breaking

मशरक की खबरें :   फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने हेराफेरी कर कंपनी का 50 लाख 5 हजार लेकर भागे

मशरक की खबरें :   फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने हेराफेरी कर कंपनी का 50 लाख 5 हजार लेकर भागे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एरिया मैनेजर ने दर्ज कराया प्राथमिकी।

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/

मशरक में ग्रामीण महिलाओं को स्व रोजगार के लिए ऋण देने वाली आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी महिला ग्राहकों का खाता नंबर बदल अपने रिश्तेदार के खाता पर 50 लाख 5 हजार रुपया ट्रांसफर कर कंपनी को चुना लगा दिया। कंपनी के एरिया मैनेजर मुकेश कुमार सरमोहपुर , दरभंगा निवासी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है ।

जिसमे कहा गया है कि कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है। जो ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं को ईएमआई पर स्व रोजगार के लिए ऋण देती है। कंपनी में कार्यरत साजन कुमार सिंह पिता संजय कुमार सिंह , मीरा मुसहरी खैरा , छपरा तथा गौरव कुमार पिता अनिल कुमार , छपरा अभिमान , अमनौर सारण ने 87 गरीब ग्रामीण महिलाओं का खाता नंबर बदलकर अपने परिचित एवम रिश्तेदारों के खाता में रुपया डाल लिया। जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ वही गरीब महिलाओं को ऋण नहीं मिल सका है । प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस पुअनि आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जांच में जुटी है।

 

 

मशरक के कर्ण कुदरिया में जमीनी विवाद में मारपीट में महिला जख्मी

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/

 

मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर मारपीट में घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मंगलवार को भर्ती कराया गया। घायल महिला कर्ण कुदरिया गांव निवासी बिन्दु देवी पति विजय राय ने थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है महिला ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर भैंस बाध रही थी उसी समय लाठी-डंडे से लैस होकर चुल्हाई राय समेत आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।मामले में थाना पुलिस दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

मशरक में झाड़ी से 200 पीस अग्रेजी शराब बरामद, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)/

मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गोपाल वाड़ी गांव में झाड़ी में छुपाकर रखा गया 200 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सुंचना के आधार पर थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने छापेमारी की तों झाड़ी में छुपाकर रखा गया 200 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जांच-पड़ताल की गई तों जप्त शराब दक्षिण टोला गांव निवासी विजय कुमार पिता प्रभु राय, मंटू राय पिता मुकुल राय, गोपाल वाड़ी गांव निवासी रोहित कुमार पिता सुरेन्द्र रावत की बताई गयी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े

किसानों में मची हाहाकार, पंप सेट चलाकर धान की रोपनी करने को विवश हुए अन्नदाता.

तीस किलो चांदी लूट का सिटी एसपी ने किया खुलासा, हथियार सहित एक लाख 36 हजार बरामद

बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा–मोदी

रघुनाथपुर से देवघर,काशी,वैष्णो माता सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए सैकड़ो भक्तों का जत्था हुआ रवाना

रघुनाथपुर से देवघर,काशी,वैष्णो माता सहित अन्य तीर्थस्थलों के दर्शन के लिए सैकड़ो भक्तों का जत्था हुआ रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!