भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अमनौर अंचल परिषद् की बैठक पैगा बाजार पर हुई
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के अमनौर अंचल परिषद् की बैठक पैगा बाज़ार पर अवधेश कुमार भाकपा अंचल सचिव के नेतृत्व में संपन्न हुई जिसमें अंचल परिषद् का सम्मेलन दिनांक 21 अगस्त को भेल्दी के दरोगा राय श्रीधर बाबा इंटर कॉलेज में कराने का निर्णय लिया गया साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि अंचल सम्मेलन से पहले सभी शाखाओं का भी सम्मेलन करा लेना है क्योंकि सितंबर माह में जिला और राज्य सम्मेलन है।
बैठक में स्थानीय समस्या जैसे राजा चौक से पश्चिम की तरफ जाने वाले रास्ते में दो जगह कटाव हो गया है जिसकी मरम्मती अनिवार्य है, अरना कोठी के पास जल जमाव का समस्या है। जल जमाव के कारण कटसा गांव का आधी आबादी तथा रामचक का कुछ भाग समस्या से जूझता है और कटसा नदी किनारे जो सड़क अवधिया टोला होते हुए बीच गांव में जाती है वहा रास्ता पर मिट्टी दिलवा कर उच्च करवा कर पीसीसी करवाना जरूरी है क्योंकि नदी में पानी भरने के बाद उस रास्ता पर कमर से ऊपर तक पानी चढ़ जाता है जिसके चलते आधी गांव के आबादी का रास्ता अवरुद्ध हो जाता है। इस पर ना ही किसी जन प्रतिनिधि का ध्यान है और नहीं किसी पदाधिकारी का ध्यान है। इसके लिए भाकपा अंचल सचिव के नेतृत्व में एक कमेटी बनी है जिसके प्रतिनिधि मंडल दिनांक 14 जुलाई को प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर इन सारी समस्याओं के निदान पर बात करेंगे।
जिला सचिव रामबाबू सिंह ने पार्टी में नई भर्ती कर पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया तो वही अमनौर अंचल पर्वेक्षक नंद कुमार गिरि ने महंगाई और कुव्यवस्था को खत्म करने के लिए आंदोलन पर जोर दिया। अंचल सचिव अवधेश कुमार ने कहा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनो तबला हरमुनिया की जोड़ी है। आज नौजवानों को रोजगार के मुद्दा से भटकाकर गुमराह कर रही है। सेना में परमानेंट बहाली के जगह अग्नि पथ जैसी योजना लाकर युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी युवा, किसान और मजदूरों के साथ हमेशा खड़ी रहती है और आगे भी खड़ी रहेगी। अंचल सम्मेलन में जिला एवम राज्य स्तरीय नेता भी भाग लेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से रामकथिन राय, कालिका राय, सुरेश रंजन, पशुपति सिंह, राकेश कुमार गुप्ता, रामलाल राय, गौतम साह, कुमार दर्शनानंद, भूषण सिंह, नंद कुमार गिरि, राजकिशोर साह, राजेश सिंह, सरफुद्दीन खान, आदि लोग शामिल हुए।
यह भी पढ़े
किसानों में मची हाहाकार, पंप सेट चलाकर धान की रोपनी करने को विवश हुए अन्नदाता.
तीस किलो चांदी लूट का सिटी एसपी ने किया खुलासा, हथियार सहित एक लाख 36 हजार बरामद
बिहार आगे बढ़ेगा तो देश भी बढ़ेगा–मोदी