जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों में मारपीट, घायल, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गाँव के सीताराम शर्मा का पुत्र संदीप शर्मा ने थाना में आवेदन देते हुए आरोप लगाया है कि मेरे पिता कुछ दिनों से गंभीर बिमार चल रहे थे । उसी दौरान मेरा पट्टीदार मंजेश शर्मा तथा उसका परिजन जमीनी विवाद को लेकर 9.7.22 को सुबह में मेरे दरवाजे पर आकर मेरे बिमार पिता को अशब्द बात बोलने लगे ग्रामीणों को समझने पर सभी वापस चले गए पुन: 10.7.22 को सुबह मंजेश शर्मा, सोनु शर्मा, कमलावती देवी लाठी, डंडे, लबदा और बांंस लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मेरे साथ मारपीट किये जिसमें मैं घायल हो गया।
वहीं मेरी माँ रीता देवी जब बीच बचाव करने गयी तो मंजेश शर्मा और सोनु शर्मा लाठी से मार कर उसे भी गंभीर रूप से घायल कर दिए ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल सीवान में ईलाज कराया गया मेरे भाई सागर शर्मा के मोबाइल पर पट्टीदारों द्वारा जान से मारने की धमकी दिया गया है।
वहीं दुसरे पक्ष के विश्वकर्मा शर्मा का पुत्र मंजेश शर्मा सिधवल निवासी ने भी उसी जमीन मामले में हुई मारपीट को लेकर थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि संदीप शर्मा, सागर शर्मा, रीता देवी तथा ललीता देवी ने लाठी, डंडे तथा लोहा का रड़ लेकर मारपीट कर मेरी पत्नी तथा मेरे लड़का सोनु शर्मा को मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है दोनों पट्टीदारों के आवेदन को देखते हुए थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े
108 फीट ऊंचे नए संसद भवन पर 150 टुकड़ों में बांटकर स्तंभ लगाने में लगे 2 महीने.
भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया.
मशरक की खबरें : फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने हेराफेरी कर कंपनी का 50 लाख 5 हजार लेकर भागे
क्या ध्वनि प्रदूषण एक समस्या बन गई है?