Breaking

पानापुर की खबरें :  पिकअप के धक्के से आठ वर्षीय बच्चे की मौत 

पानापुर की खबरें :  पिकअप के धक्के से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के जीपुरा गांव में सोमवार की रात पिकअप के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी .मृत बच्चा मुकेश भगत का आठ वर्षीय पुत्र अभय कुमार बताया जाता है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात आठ बजे पिता पुत्र टहल रहे थे .इसी दौरान गांव में आयी एक बारात में जा रही पिकअप गाड़ी ने दोनों को धक्का मार दिया .इस घटना में अभय कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि मुकेश भगत घायल हो गये .घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप लेकर भाग रहे पिकअप चालक को पकड़ लिया एवं उसकी जमकर पिटाई की .घटना की जानकारी मिलते ही जिलापार्षद रत्नेश भाष्कर , जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुशवाहा ,माले नेता सभापति राय घटनास्थल पर पहुँचे एवं आक्रोशित ग्रामीणों को समझाबुझाकर कर शांत कराया एवं स्थानीय पुलिस को सूचना दी .सूचना पाकर  पुलिस मौके पर पहुंची एवं पिकअप चालक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया वही शव को कब्जे में कर थाने लायी  और मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि मृत बच्चे के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पिकअप चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है .

 

पुणे में सड़क हादसे में सेमराहा के युवक की गयी जान

परिजन शव का कर रहे  इंतजार ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव निवासी एक युवक की सोमवार की सुबह पुणे में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी .मृतक तपेश्वर गोसाईं का 18 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार बताया जाता है  जो पुणे में टाइल्स लगाने का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था.घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह रंजीत अपने सहयोगी अमनौर निवासी रोहित कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर काम पर जा रहा था . इसी दौरान पुणे के जुन्नर गांव  के समीप किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में धक्का मार दिया .इस घटना में अमनौर निवासी रोहित की  मौके पर ही मौत हो गयी जबकि  रंजीत की इलाज के दौरान मौत हो गयी . घटना की जानकारी मिलते ही  परिजनों में कोहराम मच गया  एवं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक तीन भाई एवं दो बहनों में सबसे बड़ा था एवं  परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी उसी के कंधे पर थी . मृतक के पिता गोपालगंज जिले के लक्षवार पिपरा में  रहकर वहां लगने वाले मेले में टिकुली सिंदूर बेचकर अपना गुजारा चलाते हैं . मृतक के परिजन शव आने का इंतजार कर रहे हैं .

 

दर्जनों उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)

काफी लंबे से बिजली बिल बकाया रखनेवाले प्रखंड के उभवा गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं का मंगलवार को विद्युत कनेक्शन काटा गया .जेई भोला ठाकुर ने बताया कि इन उपभोक्ताओं के पास पांच हजार से ज्यादा का बिजली बिल काफी लंबे समय से बकाया चल रहा था .उन्होंने बताया कि बगैर बिजली बिल जमा कराये इन उपभोक्ताओं द्वारा दुबारा कनेक्शन जोड़ा जाता है तो इनके खिलाफ सर्टिफिकेट केस किया जायेगा .उन्होंने बताया कि बिजली बिल बकाया रखनेवाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा .इस कार्रवाई के दौरान मानव बल कुंदन कुमार सिंह एवं दिनेश सिंह भी मौजूद थे .

यह भी पढ़े

जमीनी विवाद में दो पट्टीदारों में मारपीट, घायल, प्राथमिकी दर्ज

Raghunathpur:हरदिल अजीज क्रिकेट कमेंटेटर व FCI गोदाम के मजदूर की सड़क दुर्घटना में हुई मौत

108 फीट ऊंचे नए संसद भवन पर 150 टुकड़ों में बांटकर स्तंभ लगाने में लगे 2 महीने.

भारत ने पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!