भगवानपुर हाट की खबरें : मधु मक्खी पालन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ शुरू
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कृषि विज्ञान केन्द्र में मंगलवार को मधु मक्खी पालन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया । प्रशिक्षण का उद्घाटन केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने द्वीप प्रज्वल्लित कर किया । इस अवसर पर उन्होंने मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ, उत्पाद के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने मधुमक्खी पालन कर शहद, मोम, प्रोप्रोलिस, पराग, मौन बिष, मधु अवलेह के साथ कृषि के उत्पादन में वृद्धि को बताया गया। मधुमक्खी पालन का उचित स्थान समय एवं जीवन चक्र पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रशिक्षण का आयोजन डॉ नंदीशा सी वी द्वारा किया गया । उन्होंने तीन दिवसीय कार्यक्रम में मधुमक्खी पालन के प्रयोग में किए जाने वाले उपकरण मधुमक्खी बक्सा मोमी छत्तधार रानी रोकपट, स्टैंड, धुवाकर हाइब टूल, मुह रक्षक जाली, स्वार्म पकड़ने का थैला, बी ब्रश भोजन पात्र, रानी पिंजरा , क्वींन गेट , रानी कोश रक्षक डम्मी बोर्ड, चाकू, प्राग ट्रे, दस्ताना ,नमी सूचक यंत्र एवं मधुमक्खियों के जीवाणु जनित रोग विषाणु जनित रोग एवं उनके प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। डॉ हर्षा बी आर द्वारा मधुमक्खी पालन हेतु साल भर फसल चक्र अपनाकर खेती करने की सलाह दी गई।डॉ जोहान दाखो वैज्ञानिक उद्यान द्वारा सब्जियों की खेती करने के साथ मधुमक्खी पालन कर सब्जियों की उत्पादन में वृद्धि करने की सलाह दी गई। कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर क्षेत्री द्वारा मधुमक्खी की एपीस मेलीफेरा प्रजाति के पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने की जानकारी दी गई । प्रशिक्षण में लीला देवी, गीता देवी, उषा देवी, सुरेश प्रसाद, संजय सिंह सहित कुल 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया
विवाहिता का शव पुलिस ने किया घर से बरामद
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में मंगलवार को ग्रामीणों के सूचना पर पुलिस ने एक विवाहिता
का शव उसके घर से संदिग्ध स्थिति में बरामद किया । महिला देवेन्द्र राय की 26 वर्षीय पत्नी मंजू देवी बताई जाती है । घटना के सूचना मिलते ही पी एस आई रजनी कुमारी तथा ए एस आई शशि भूषण कुमार दलबल के साथ स्थल पर पहुंच महिला का शव अपने कब्जे
में ले लिया । घटना के बाद परिजन गिरफ्तारी के भय से घर छोड़ भाग गए थे । बताया जाता है कि मृतक महिला के शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी । उसको कोई संतान नहीं है । ए एस आई शशि भूषण कुमार ने बताया कि मृतक के गले में निशान पाया गया । वहीं कुछ ग्रामीणों में हो रही चर्चा के अनुसार महिला का शव उसके बेड रूम के छत से दुपट्टा में लटका हुआ था । वहीं पुलिस
का मानना है कि अगर महिला आत्म हत्या की थी तो परिजन घटना की सूचना पुलिस को क्यों नहीं दिए तथा शव को फांसी के फंदे से क्यों उतार पलंग पर लेटा कर भाग गए । घटना की सूचना मिलते ही मृतक के मायके गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव से परिजन पहुंच गए और उन्होंने हत्या का आरोप लगाया । पुलिस शव को पोसमर्टम में सदर अस्पताल सिवान भेज दिया है । समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है ।
दुकान में आग लगाने तथा लूटपाट में मामले में प्राथमिकी दर्ज 11 को किया आरोपित
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
रविवार को थाना क्षेत्र के कोइरगांवा गांव में आई बारात के आर्केस्ट्रा में हुई मारपीट के बाद नाराज एक पक्ष ने दो दुकान में आग लगा दिया और लूटपाट की । इस घटना के खिलाफ सोमवार को दुकानदार सत्यदेव शाही ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही ओम प्रकाश राम ,
मुकेश राम , प्रेम प्रकाश राम , अविनाश मांझी , भीम राउत , सोनू मांझी , किशोर राम , राजेश राम सहित 11 लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराते हुए दुकान एवं मोटर साईकिल में आग लगा देने तथा घर में घुस लूटपाट करने का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा है कि उक्त लोगों ने आर्केस्ट्रा में हुई मारपीट एवं चाकूबाजी के घटना के बाद गुस्से में आ इस घटना को अंजाम डी दिया । आगलगी में साबुन , सर्फ , सरसो तेल , मशाला सहित दुकान में बेचने के लिए रखा गया लगभग दो लाख रुपए की संपति को जला कर राख कर दिया और जाते जाते 50 हजार रूपए का आभूषण एवं एल इ डी टी वी लूट कर भाग गए । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
मारपीट के मामले में आठ लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के पंडित के रामपुर गांव के दारोगा पांडेय उर्फ टुनटुन पांडेय के आवेदन पर गांव के ही अरुण पांडेय , अरविंद पांडेय , जितेंद्र पांडेय , शैलेन्द्र पांडेय , ब्रजेश पांडेय , सोनू पांडेय ,
उमाशंकर पांडेय तथा अंशु पांडेय के खिलाफ सोमवार को मारपीट तथा गाली गलौज करने का प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
महिला के साथ मारपीट का तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सरहरी गांव के महिला मीणा कुंवर एवं उनकी बेटी सोनी कुमारी के साथ मारपीट
करने का तीसरा आरोपी सुधीर सिंह को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष
पंकज कुमार ने बताया कि घटना अप्रैल माह की है । गिरफ्तार आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया । इससे पूर्व राम जन्म सिंह तथा मनीष सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
यह भी पढ़े
परिवार नियोजन पखवाड़ा : सिविल सर्जन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के.नगर का किया निरीक्षण
जनसंख्या और संसाधन में संतुलन बनाना बहुत जरूरी है : प्राचार्य डॉ. बैकुंठ पांडेय
शिक्षक संघ नेताओं ने विद्यालय संचालन प्रातः कालीन करने की किया मांग
शिक्षक संघ नेताओं ने विद्यालय संचालन प्रातः कालीन करने की किया मांग