अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्‍कर, अस्‍पताल जाते दम तोड़ा

अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्‍कर, अस्‍पताल जाते दम तोड़ा
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के दरौली रघुनाथपुर जाने वाले मुख्य मार्ग पर टोका टोला के पास बुघवार करीब दस बजे सुबह एक साइकिल सवार को पिककप वैन ने टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल साइकिल सवार को आनन फानन में ग्रामिणों ने दरौली प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र लाया गया । हादसे में घायल व्यक्ति को डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया ।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने दुर्घटना के संबंध में बताया कि हादसे के बाद चालक की गिरफ्तारी सहित पिककप वैन को जप्त कर लिया गया है ।
ग्रामिणों ने बताया की मृतक टोका टोला गांव निवासी स्व० सूरत चौहान के पुत्र पंचानन्द चौहान था । जिनका उम्र 55 वर्ष हैै। जो अपने किसी काम को लेकर साइकिल से दरौली बाजार जा रहे थे । उसी क्रम में दरौली के तरफ से रघुनाथपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार में पिकअप वैन ने साईकिल सवार को टक्कर मार दिया ।

घटना की खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई । परिजनों को इसकी सूचना मिलते ही गांव में मातमी संनाटा फैल गया । परिजन रोते हुए अस्पताल पर पहुचे । वही पत्नी के साथ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है । वही घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है वहीं घटना होते हैं स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहूंची पुलिस ने घटना की जानकारी लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दी । बताया जा रहा है कि साइकिल सवार 55 वर्ष के थे जिनका नाम पंचानंद चौहान है जो मजदुरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे । परिवार में एक यही कमाऊ व्यक्ति थे । अपने पिछे पत्नी सहीत चार लड़की छोड़ कर चल दिए । जिसमें सिर्फ एक लड़की की शादी किए थे । मृतक का एक भी पुत्र नही है । इसको लेकर ग्रामिणों में अलग अलग चर्चाए हो रही है कि आगे परिवार का पालन पोषण कौन करेगा ।

यह भी पढ़े

सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?

महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?

नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?

क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?

क्या पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में ट्रांसजेंडर लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?

भारत में प्रजनन दर चिंता का विषय है,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!