गुरु पूर्णिमा कि अवसर पर शिष्यों गुरुजी का किया पूजन
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पुनक मे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शिष्य अपने गुरु वशिष्ठ दास की पान के पत्ते, पानी वाले नारियल , अमृत अमृत फल, कर्पूर, लौंग, इलायची के साका गुणगान करते हुए भजन कीर्तन किए।
गुरु शिष्य के आध्यात्मिक संबंधों की खूब चर्चा हुई। दिनेश मिश्र ने गुरू बिनुभव निधि तरै न कोई की बात कही वहीं बाबूनाथ तिवारी गुरु तत्व को ही मानवीय चेतना बताया। शिक्षक श्रीकांत सिंह ने कहा कि गुरु के प्रति आस्था में न्यूनता आई है फलस्वरूप जीवन में अशांति, असुरक्षा और मानवीय गुणों का अभाव हो रहा है।
सिवान जिला टेट शिक्षक संघ अध्यक्ष रजनीश मिश्र ने कहा कि गुरु हमारे ज्ञानशक्ति पर छाए विषय रूपी अंधकार को हटा देते हैं। गुरु वशिष्ट दास जी अपने श्रद्धालु -भक्त-शिष्यों को सर्वोत्तम बनाने का मूल मंत्र राम नाम का जप दिया। सबके सहयोग से बृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसका प्रसाद सभी श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर डॉ भरत सिंह, राघो दुबे, शुभम दुबे, रामनाथ भक्त, नंदलालजी विंध्याचल, कुशवाहाजी, विपिन बिहारी सिंह, दिलीप ओझा सच्चिदानंद ओझा, नित्यानंद ओझा, मृत्युंजय पांडे बबलू मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?
क्यों मनाई जाती है गुरु पूर्णिमा?
क्या पायलट लाइसेंस प्राप्त करने में ट्रांसजेंडर लोगों पर कोई प्रतिबंध नहीं है?
भारत में प्रजनन दर चिंता का विषय है,क्यों?