माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला स्तरीय चुनाव में नियोजित शिक्षक हुए गोलबंद : आशुतोष मिश्रा
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के होने वाले जिला संघ के चुनाव को लेकर बैठक का आयोजन मरोड़ा मे किया गया। बैठक की अध्यक्षता आशुतोष मिश्रा ने किया। प्रखंड से आए नियोजित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिए की जिला सचिव के प्रत्याशी सुजीत कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों का पैनल चुनाव लड़ेगी।
अध्यक्षता कर रहे आशुतोष मिश्रा ने कहा कि प्रखंड के पार्षदों से सलाह लेकर करके सभी नियोजित शिक्षक अपनी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए मतदान के दिन निश्चित रूप से बूथ पर आएं और अपना मतदान नियोजित शिक्षक सुजीत कुमार के समर्थित पैनल को समर्थन दें।
राजेश प्रजापति ने बताया कि हमारे प्रखंड के सभी लोग एकमत हैं और हम सभी नियोजित शिक्षकों की एकता निश्चित रूप से आने वाले जिला के चुनाव में अपना परचम फहराएंगे। नियोजित शिक्षकों के द्वारा एक नारा गूंजा की अभी नहीं तो कभी नहीं ।
यह हमारी नियोजित शिक्षकों की लड़ाई है, नियमित कि नहीं। इसलिए अपनी पुरी ताकत के साथ नियोजित शिक्षक एक साथ रहेंगे ऐसा सभी के द्वारा कहा गया। बैठक में मुख्य रूप से सुजीत कुमार डॉ रामेंद्र प्रसाद मनोज कुमार पंकज कुमार जितेन्द्र राम चंदन कुमार उत्तम कुमार आशुतोष मिश्रा मनोज यादव ज्योति भूषण सिंह सत्येंद्र चौधरी शशिकांत संजीव कुमार यादव इत्यादि तमाम शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?