सिधवलिया की खबरें : शिक्षक राजेश ठाकुर के आकस्मिक निधन शोक सभा आयोजित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के प्रखंड संसाधन केंद्र बुचेया में शिक्षकों की एक बैठक की गई।जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुरा कन्या के शिक्षक राजेश ठाकुर के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
वही बैठक के दौरान शिक्षकों ने आर्थिक रूप से कमजोर मृत शिक्षक के परिजनों को सहयोग देने के लिए सामूहिक रूप से सहयोग राशि देने का निर्णय लिया ।बैठक में संदीप कुमार ,विनय कुमार सिंह ,विजेंद्र सिंह ,सुनील यादव ,गणेश यादव दीनानाथ साह, कुमार संतोष, राकेश कुमार गुप्ता ,भोला सिंह सुमन कुमार ,वकील शर्मा अष्टभुजा सिंह सहित कई शिक्षक मौजूद थे।
पिपरा गांव के रंजन कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव के रंजन कुमार सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया गया ।इस मामले में पीड़ित के बयान पर उसी गांव के अरुण सिंह ,विनय सिंह ,रामबली सिंह,नरेंद्र सिंह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई ।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बिशुनपुरा चरवाहा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा चरवाहा स्कूल के समीप सड़क दुर्घटना में सिवान जिला जामो थाना नौतन निर्मल टोला गांव के फिरोज मंसूरी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के मामले में मृतक की पत्नी के बयान पर सिधवलिया थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है ।दर्ज प्राथमिकी में कल्याणपुर मठिया के बाइक चालक रेयाज को आरोपित किया गया है ।बताते चलें कि शमसुद्दीन मियां का पुत्र फिरोज मंसूरी बकरीद के अवसर पर अपने बहन के घर विशुनपुरा जा रहा था इसी दौरान दूसरी तरफ से रेयाज भी अपने एक रिश्तेदार के घर बकरीद पर जा रहा था ।इस दौरान दोनों की बाइक आमने-सामने में टक्कर हो गयी। जिससे फिरोज मंसूरी गंभीर रूप से घायल हो गया ।इलाज के क्रम में फिरोज की मौत हो गई।
बरहिमा गांव से 44 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के सिधवलिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के बरहिमा गांव में छापेमारी कर 44 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर का नाम रितेश कुमार शर्मा है ।जिसके पास से पुलिस ने 44 बोतल विदेशी शराब की बरामद कर थाने लाई और तस्कर से पूछताछ के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत भेज दिया।
यह भी पढ़े
बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?