सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने हसनपुरा में लिया प्रभार
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशिष , हसनपुरा, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हसनपुरा प्रखंड कार्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बुधवार को सीडीपीओ कुमारी उषा सिंह ने सीडीपीओ पद पर अतिरिक्त प्रभार लिया है। वे आंदर में सीडीपीओ पद पर पदस्थापित है। वहीं महिला सुपरवाईजर पद पर कुमारी पुष्पा, निर्मला देवी व पिंकी कुमारी ने प्रभार लिया।
इसके पूर्व कुमारी पुष्पा सिसवन, निर्माला देवी गुठनी व पिंकी कुमारी महाराजगंज प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित थी। वहीं चट्टान सिंह ने कार्यपालक सहायक पद पर प्रभार लिया। इसके पहले वे मैरवा प्रखंड स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पदस्थापित थे।
वहीं प्रधान लिपिक (बड़ा बाबु) पुष्कर कुमार ने पदस्थापित सीडीपीओ व एल एस को बुके देकर सम्मानित किया। मौके पर विवेकानंद दास, नीरज कुमार कुशवाहा व मुसाफिर राम आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बैठक में सिंचाई योजनाओं को लेकर हुई समीक्षा बैठक
गुरुपूर्णिमा समारोह में महर्षि वेदव्यास को दी गयी पुष्पांजलि
पटना उच्च न्यायालय ने सीवान रेडक्रॉस की यथास्थिति बनाए रखने का प्रशासन को दिया आदेश
सीवान के हरिहांस में पेड़ से लटका मिला युवक का शव
अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को मारा टक्कर, अस्पताल जाते दम तोड़ा
मौसम विभाग की मानें तो अभी नहीं मिलेगी राहत,क्यों?
महिलाओं की बिंदी स्वास्थ्य के लिए है काफी फायदेमंद,कैसे?
नई संसद के नए ‘मुकुट’ पर इतना विलाप क्यों?