ED पहुंची संजय राउत के घर, मिले साढ़े 11 लाख लेकिन सोर्स का न दे पाए जवाब, अब हिरासत में जबकि वकील ने नकारा, घर से भगवा गमछा लहराते निकले शिवसेना सांसद
श्रीनारद मीडिया,सेंट्रल डेस्क
महाराष्ट्र के पात्रा चॉल घोटाले में आरोपी शिवसेना सांसद संजय राउत से ED पूछताछ कर रही है. इसी दौरान आज शाम 4 बजे खबर आई कि राउत को ED ने हिरासत में ले लिया है. राउत घर से निकले, तो भगवा दुपट्टा लहराया और समर्थकों को विक्ट्री साइन दिखाया। इस मामले में ट्विस्ट तब आया, जब उनके वकील विक्रांत सबने ने दावा किया कि राउत को जांच एजेंसी ने हिरासत में नहीं लिया है.
सबने ने कहा कि ED ने रविवार सुबह संजय राउत को नया समन दिया है. राउत बयान दर्ज कराने ED कार्यालय गए हैं. उन्हें न तो गिरफ्तार किया गया है और न हिरासत में लिया गया है. ED ने संपत्ति के कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, लेकिन उन्हें पात्रा चॉल घोटाले से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला. इधर, सूत्रों ने बताया कि रविवार को संजय राउत के घर की तलाशी के दौरान ED को साढ़े ग्यारह लाख रुपए नगद मिले हैं. राउत या उनके परिवार के लोग इस रकम का सोर्स नहीं बता सके हैं. ED ने इस रिकवरी को अपनी जांच में दर्ज कर लिया है. पात्रा चॉल घोटाला 1043 करोड़ रुपए का है. राउत इस केस में आरोपी हैं.
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिरने के ठीक 31 दिन बाद यानी आज जब राउत ED ऑफिस के लिए निकले तो उनके तेवर देखने लायक थे. राउत घर से निकले तो भगवा दुपट्टा लहराते नजर आए. रवाना हुए, तो लग्जरी एसयूवी की छत से विक्ट्री साइन दिखाया. इतना ही नहीं, अपने समर्थकों की नारेबाजी पर मुट्ठी बांधकर दोनों हाथ हवा में लहराते रहे. इसके कुछ देर बाद राउत ने बाल ठाकरे और उद्धव की तस्वीर के साथ ट्वीट किया. इसमें लिखा- आप उस व्यक्ति को नहीं हरा सकते जो कभी हार नहीं मानता. झुकेंगे नहीं, जय महाराष्ट्र.