अपराधियों ने पिता को मारी गोली और बेटे के बाये हाथ में घोंप दिया गुप्ती, फिर लूटपाट कर हुए फरार

अपराधियों ने पिता को मारी गोली और बेटे के बाये हाथ में घोंप दिया गुप्ती, फिर लूटपाट कर हुए फरार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, चार लाख रुपये लेकर भागे नकाबपोश अपराधी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सीवान जिले में प्रतिदिन कहीं न कहीं लूट, हत्या, चोरी, छिनतई जैसी घटनाओं को अपराधी अंजाम देने में लगे हैं. जैसे अपराधियों के अंदर से खाकी वर्दी का खौफ समाप्त हो गया है. सोमवार की देर रात दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढा गांव के समीप अपराधियों ने बाइक लूटने की नियत से पिता को गोली मार दी. वहीं वही पुत्र को गुप्ती घोंप कर घायल कर दिया. फिर लूटपाट कर फरार हो गये.

घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के समीप की

घायल की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के तक्कीपुर गांव निवासी सुरेंद्र प्रसाद और इनके पुत्र राजन कुमार के रूप में की गई. गोली सुरेंद्र प्रसाद को लगी है. घटना के संबंध में घायल सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुत्र के साथ तिलक समारोह में शामिल होने रामापाली गांव में गया था. जहां तिलक समारोह के बाद अपने घर तक्कीपुर लौट रहा था. बताया जाता है कि जैसे ही दोनों बाप-बेटा, दरौंदा थाना क्षेत्र के रामगढ़ा गांव के समीप पहुंचे थे, कि पांच की संख्या में मौजूद अपराधियों ने मेरा बाइक लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर अपराधियों ने दाहिने पैर में गोली मार दी.

अपराधियों ने पुत्र के बाये हाथ में घोंप दिया गुप्ती

विरोध के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने बाइक पर पीछे बैठे पुत्र राजन के बाये हाथ में गुप्ती घोंप दिया. घटना के बाद दोनों पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद दोनों भागते हुए एक घर के समीप जाकर गिर पड़े. जहां से लोगों ने घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन इलाज के लिए महाराजगंज अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सुरेंद्र प्रसाद को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि इनके पुत्र का इलाज महाराजगंज में ही चल रहा है.

पांच की संख्या में थे अपराधी

घायल सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अपराधी पांच की संख्या में थे और सभी पैदल थे. बाइक लूटने के प्रयास के दौरान ही अपराधियों ने गोली मारी. उन्होंने यह भी बताया कि सभी अपराधियों के पास हथियार मौजूद था. कोई चाकू लिया हुआ था तो, कोई पिस्टल. किसी के पास गुप्ती था तो किसी के पास कट्टा.

महाराजगंज बना अपराधियों का सेफ जोन

बता दें कि आए दिन महाराजगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अपराधी खुलेआम गोलीबारी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों को अभी भी पुलिस का खौफ नहीं है. बीते दिनों अपराधियों ने दिनदहाड़े एक व्यवसाई पर गोली चलाई थी. जिसके बावजूद जी पुलिस सक्रिय नहीं है. हालांकि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा और एसडीपीओ महराजगंज पोलस्त कुमार प्रति महीने क्राइम कंट्रोल को लेकर दिशा निर्देश देते रहते हैं. बावजूद क्षेत्र में क्राइम रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

क्या कहते है पदाधिकारी

इस संबंध में एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने घटना के बारे में बताया कि घटना संज्ञान में आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधियों गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी जारी है. किसी भी कीमत पर घटना मे शामिल अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा. शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.

हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से लूट, चार लाख रुपये लेकर भागे नकाबपोश अपराधी

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भदौरा और कदम मोड़ के बीच सड़क पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से 30 हजार नकद सहित करीब चार लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा मोलनापुर गांव के रहने वाले हैं. और उनकी ज्वेलरी की दुकान कदम मोड़ भदौरा जाने वाली सड़क पर है.

नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा

स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा जब दुकान बंद कर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पहले उनसे मारपीट की, फिर ज्वेलरी से भरे झोले को लूट कर वहां से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर उनके परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये. मुफस्सिल थाने की पुलिस पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी से घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच में जुट गयी है.

बिना नंबर प्लेट की थी बाइक

पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि जिस बाइक से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया, वह बिना नंबर प्लेट की थी. बाइक चालक के चेहरे पर नकाब नहीं था, लेकिन पीछे बैठने वाले दो अपराधी नकाब लगाये हुए थे. सुधीर वर्मा और तीनों अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई. उसके बाद अपराधियों ने उनको मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसके बाद ज्वेलरी से भरा झोला लूट कर फरार हो गये.

रेकी के बाद हुई है घटना

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने से पहले कदम मोड़ पर रेकी की गयी थी. कदम मोड़ पर आधा दर्जन से अधिक स्वर्ण व्यवसायियों की दुकानें हैं. यहां के लगभग सभी दुकानदारों के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी सुधीर वर्मा के बड़े भाई सुनील वर्मा के साथ भी 19 मार्च, 2021 को लूट की घटना हुई थी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!