अमर नाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बाबा अमर नाथ यात्रा पर गए दस श्रद्धालुओं का जत्था गुरुवार को चौदह दिन पर सकुशल घर लौट गया । गुरुवार को श्रद्धालुओं की जत्था लौटने पर परिजनों एवं शुभेक्षुओ में काफी खुशी देखी गई । भगवानपुर पहुंचे श्रद्धालुओं के जत्था को लोगो ने हर हर महादेव के नारा के साथ स्वागत किया ।
1 जुलाई को अमर नाथ यात्रा पर भगवानपुर से गए दस श्रद्धालुओं में बृज भूषण रस्तोगी , डॉ शैलेन्द्र ठाकुर , रविन्द्र शर्मा , विनय कुमार ठाकुर , संदीप पांडेय , जय प्रकाश राय , छोटे लाल सोनी , राज कुमार सोनी , देव लाल साह तथा संजय साह शामिल थे । उक्त सभी श्रधालुओं ने 3 जुलाई को बाबा अमर नाथ के दर्शन के लिए यात्रा शुरू की ।
28 किलो मीटर की यात्रा तय कर 6 जुलाई को बाबा का दर्शन किया । बृज भूषण रस्तोगी बताते है कि उनका जत्था बाबा का दर्शन कर 7 जुलाई को बालटाल पहुंच आराम कर रहे थे कि 8 जुलाई को अचानक बाबा के दर्शन स्थल के बगल गुफा के पास अचानक बदल फट गया । बस क्या था । स्थिति भयावह हो गई । पानी के बहाव में बालटाल के ऊपरी हिस्से में जितने लोग थे , सभी पानी
के तेज बहाव में बहने लगे । लंगर , टेंट आदि सभी बह गए । सामने मौत का तांडव दिख रहा था । लोग अपनो के लिए तड़प रहे थे । प्रशासन विपरीत परस्थिति में भी साहसिक एवं सराहनीय कदम उठाया ।
एन डी आर एफ , आई टी बी पी , सी आर पी एफ के जवान गुफाओं , कंद्राओ , तथा बर्फ में फंसे लोगो को बचाने में जुट गए । सकुशल लौटे श्रद्धालुओं में कहा कि बाबा कि कृपा से वह सभी दर्शन कर बालटाल से लौट गए थे ।
यह भी पढ़े
दरोगा के पद पर आशुतोष का हुआ चयन, गांव में खुशी का माहौल
हर मिनट में 26, तो चीन में 10 और यूएस में महज तीन बच्चों का होता है जन्म.
राजद के वरिष्ठ नेता रमई राम का निधन, 9 बार रहे थे विधायक
पैक्स प्रबंधक व अध्यक्षों की हुई बैठक
बिहार में फिर तेजी से पाँव रहा है कोरोना, एक दिन में मिल गए 565 नए संक्रमित
कटिहार जिले को मिली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश 14 नई एम्बुलेंस
सघन दस्त पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का किया जाएगा अनुपालन : सिविल सर्जन