अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
#अवैध व्यपार में लगे 10 ट्रक एवं एक लोडर जप्त एवं संलिप्त 14 व्यक्ति गिरफ्तार
# परिवहन विभाग के द्वारा 50.07 लाख रुपए फाइन लगाया गया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिले के डोरीगंज थाना के दियरा क्षेत्र के रायपुर बिनगांव एवं कोटवा पट्टी रामपुर इलाके में जिलाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सुबह प्रातः 3:30 बजे से 9:30 बजे तक छापेमारी कर बालू के अबैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया रोक लगा दिया।
उक्त छापेमारी में अवैध व्यापार में लगे 10 ट्रक एक लोडर को जप्त किया गया । साथ ही 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस दौरान परिवहन विभाग के द्वारा 50.07 लाख रूपए का फ़ाईन लगाया गया एवं कुल 3,83,000 सीएफटी बालू को जप्त किया गया। खनन विभाग द्वारा नियमानुसार अलग से फाइन लगाने की कार्रवाई की जा रही हैं।
इस सम्बंध में जिलाधिकारी महोदय राजेश मीणा ने बताया कि जिले में हर हाल में अवैध बालू खनन एवं परिवहन को रोका जाएगा एवं फाइन लगाने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।मौके पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के अलावा कई अला अधिकारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
यह भी पढ़े
हर दिन अलग रंगों का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड.
सुल्तानगंज में मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी बांधेंगे समां, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन.
तीन दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन
अमर नाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा
बिहार में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को तोहफा.