शिक्षक संघ भवन में तीन अनुमंडलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशाला सम्पन्न

शिक्षक संघ भवन में तीन अनुमंडलों के निर्वाचित प्रतिनिधियों की कार्यशाला सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


गुरुवार को बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला सारण के तीनों अनुमंडल,छपरा सदर,मढ़ौरा एवं सोनपुर के अध्यक्ष,सचिव एवं अनुमंडल कार्यकारिणी के सभी सदस्यों, तथा सभी प्रखंड के सचिवों एवं अध्यक्षों के प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन, सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ भवन , छपरा के सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उक्त कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम, सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव सह विधान पार्षद श्री केदारनाथ पांडे के प्रतिनिधि श्री विद्यासागर विद्यार्थि जी द्वारा आयोजित किया गया.. जिसमें सभी नवनिर्वाचित संघीय पदाधिकारियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई।

तथा शिक्षकों की समस्याओं एवं उनके निराकरण मे संघ के पदाधिकारियों की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला गया.. सर्वप्रथम श्री विद्यासागर विद्यार्थि जी द्वारा उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता एवं इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई, श्री महात्मा प्रसाद गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में संघीय ढांचे और इसके विधान के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया गया.

प्रमंडलीय कोषाध्यक्ष श्री रजनीकांत प्रसाद सिंह ने संघ के महत्व, इसकी उपयोगिता तथा शिक्षक हित में इसकी भूमिका,शिक्षक हित में किए गए कार्यो के साथ साथ संघ के गौरवशाली अतीत की विस्तृत चर्चा की..शिक्षक नेता कुमार अर्णज ने शिक्षकों के स्थानांतरण के मुद्दे पर उपस्थित वरिष्ठ नेताओं का ध्यान आकृष्ट कराया, तथा एक कुशल रणनीति बना कर इस समस्या के समाधान हेतु सभी से सहयोग करने की अपील की, शिक्षक नेता विनोद कुमार यादव ने कहा कि सभी शिक्षकों को एकजुट होकर अपने समस्याओं के निराकरण हेतु सतत प्रयास की आवश्यकता है, प्रकाश कुमार सिंह ने संघ के विधान,क्रियाकलाप एवं आदर्शों की चर्चा करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को इसकी जानकारी होनी चाहिए .

 

कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने इस प्रशिक्षण सह कार्यशाला के आयोजन के लिए श्री विद्यासागर विद्यार्थि जी का आभार प्रकट करते हुए उनके नेतृत्व में पूर्ण आस्था एवं विश्वास व्यक्त किया.. कार्यक्रम को संबोधित करने वाले संघीय पदाधिकारियों एवं प्रमुख नेताओं में श्री विद्यासागर विद्यार्थि जी, डॉ महात्मा गुप्ता, रजनीकांत प्रसाद सिंह,राष्ट्रीय सचिव विजय कुमार ठाकुर, श्री कमल देव प्रसाद यादव, शिक्षक नेता कुमार अर्णज,प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह,शिक्षक नेत्री प्रियंका कुमारी, अनीता सोनकर, शिक्षक नेता विनोद कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार समीर, अवधेश प्रसाद,रजनीश कुमार, दीनबंधु मांझी, विनोद ठाकुर, संतोष कुमार प्रसाद, कृष्ण बिहार सिंह, आमोद

 

कुमार सिंह,संजीव कुमार सिंह,आनंद कुमार मिश्र, राकेश द्विवेदी शैलेन्द्र कुमार, प्रेम प्रकाश कुमार, सहित तीनों अनुमंडल के अध्यक्ष, सचिव एवं कार्यकारिणी के सभी सदस्य क्रमशः रईसूल एहरार खान,शिवजी राय,दिलीप कुमार, अनिल कुमार,प्रमोद कुमार,आदि,,तथा सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं सचिव क्रमशः मो.अंसार जी, वकील अहमद, धनंजय कुमार,ज्योति भूषण सिंह,अजय कुमार, कुमार पंकज, आशुतोष कुमार सिंह, मनिकांत तिवारी, पुरुषोत्तम ज्ञानभूषण, रस्तोगी जी, सहित सैकड़ों संघीय पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन माध्यमिक शिक्षक संघ के सदर अनुमंडल अध्यक्ष श्री रईसूल एहरार खान ने किया।

यह भी पढ़े

हर दिन अलग रंगों का होगा शीघ्रदर्शनम स्मार्ट कार्ड.

सुल्तानगंज में मशहूर गायक हंसराज रघुवंशी बांधेंगे समां, डिप्टी सीएम करेंगे उद्घाटन.

तीन दिवसीय मधु मक्खी पालन प्रशिक्षण का हुआ समापन

अमर नाथ यात्रा पर गए श्रद्धालुओं का जत्था सकुशल लौटा

बिहार में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाली महिला कर्मचारियों को तोहफा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!