Raghunathpur: के मामूली किसान का बेटा बना दरोगा
एक महीना पहले राजस्व कर्मचारी के पद पर हुआ था चयन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गभीरार पंचायत के कौसड़ गांव के एक मामूली किसान के बेटा का बिहार दरोगा के पद पर चयन हुआ है। कौसड़ बगीचा निवासी लक्ष्मण यादव व स्वर्गीय मीरा देवी के पुत्र मृत्युंजय कुमार यादव बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा पास कर दरोगा बन गए हैं । इससे लगभग एक महीना पहले मृत्युंजय यादव का राजस्व कर्मचारी के पद पर भी चयन हुआ है।
किसान परिवार के इस होनहार की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। इन्होंने मैट्रिक की पढ़ाई प्रखंड के राजपुर उच्च विद्यालय तथा इंटर आदमपुर से किया। बीए की पढ़ाई इन्होंने मौलाना मजहरूल हक यूनिवर्सिटी पटना से की।
मृत्युंजय पांच बहन वह दो भाइयों में सबसे बड़े हैं। इनकी सफलता पर प्रखंडवासी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं व बधाइयां दे रहे हैं। पंचायत के पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि अनिल कुमार ने शुभकामनाएं दी व इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढ़े
विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार
भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या
मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया
अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.