एच आर कॉलेज अमनौर में पुस्तक संग्रह कक्ष का हुआ उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एचआर काॅलेज केे परिसर में पुस्तकालय भवन व पुस्तक संग्रह कक्ष बनाया गया।जिसका प्राचार्य डाॅ विजय कुमार ने विधिवत उद्धाटन किया।इस
दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक,शिक्षक कर्मी छात्र छात्राएं उपस्थित थे। उद्धाटन के पश्चात प्राचार्य ने कहा की महाविद्यालय में अब प्रध्यापको की कमी नही है,प्रत्येक दिन पठन पाठन संचालित हो रहा है।काॅलेज के विकास को लेकर काॅलेज प्रबंधन हर तरह से संवेदनशील व सक्रिय है । उसने काॅलेज के हर क्षेत्र में विकास को लेकर प्रतिबद्धता व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि छात्र -छात्राओं के पठन -पाठन की सुव्यवस्था पहली प्राथमिकता है । विश्वविधालय के दिशा -निर्देश के आलोक में काॅलेज की चौमुखी विकास किया जा रहा है विकास की कड़ी में पुस्तकालय की व्यवस्था एक महत्वपूर्ण बात है ।
अब गरीब व मध्यम वर्गीय छात्र -छात्राओं के लिये काफी लाभदायक सिद्ध होगा ।कोई भी किताब छात्रों को पढ़ने के लिये आसान हो जायगा। पुस्तकालय प्रभारी काॅलेज के हिन्दी प्राध्यापक डाॅ र॔जीत कुमार को बनाया गया है ।महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था के लिए युनिवर्सिटी को प्रस्ताव भेजा गया है । इस मौके पर प्रो समीर कुमार , प्रो पप्पु कुमार , प्रो कपिलेवनारायण सिंह , प्रो परवेज अहमद व तेजप्रताप आजाद व प्रो गौरव कुमार आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार
भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या
मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया
अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी
क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.