Breaking

विषाक्त केक एवं मिठाई खाकर बीमार हुए लोगो की बढ़ती जा रही है संख्या 

विषाक्त केक एवं मिठाई खाकर बीमार हुए लोगो की बढ़ती जा रही है संख्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रभावित गांव में कर रही है कैंप ।

गंभीर रूप से पीड़ित आठ तरैया रेफर ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में  सोमवार की रात एक बर्थडे पार्टी में विषाक्त  मिठाई एक केक खाने से बीमार लोगो की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है  . मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार की सुबह से ही प्रभावित गांव में कैंप की हुई है . बीडीओ राकेश रौशन एवं सीओ रणधीर प्रसाद ने भी प्रभावित गांव का दौरा किया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया .

मालुम हो कि सोमवार की रात सलेमपुर गांव निवासी गुंजन  सिंह के 7 वर्षीय पुत्र अयांश का जन्मदिन था जिसमें तरैया स्थित सोनू मिष्टान्न भंडार से  केक और मिठाई मंगाया गया था . केक और मिठाई खाने के बाद  लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी .कई लोगों ने छपरा एवं मसरख जाकर डॉक्टर को दिखाया वहीं मंजू देवी ,काजल कुमारी ,किशोरी सिंह ,उज्ज्वल कुमार ,बबिता देवी ,सपना कुमारी ,रामदयाल सिंह सहित दो दर्जन से ज्यादा पीड़ितों का इलाज गांव में ही चल रहा था .

धीरे-धीरे पीड़ितों की संख्या बढ़ती चली गयी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आयी एवं बुधवार की रात चिकित्सकों की टीम  सलेमपुर गांव पहुँची एवं पीड़ित परिवारों के बीच दवा का वितरण कर वापस लौट गयी  .

 

 

जदयू महासचिव एवं मुखिया की पहल पर हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

पीड़ितों से मिलने गुरुवार को जदयू महासचिव अभिषेक रंजन सिंह एवं मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह सलेमपुर गांव पहुँचे .पीड़ितों ने शिकायत किया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम सिर्फ दवा देकर चली गयी जबकि निजी चिकित्सक स्लाइन करने के नाम पर एक हजार रुपये की मांग कर रहे है .पीड़ितों की शिकायत के बाद जदयू महासचिव एवं मुखिया की पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गुरुवार को पुनः सलेमपुर पहुँची एवं पीड़ितों का इलाज शुरू करवाया वही गम्भीर स्थिति को देखते हुए शशिभूषण सिंह की 42 वर्षीया पत्नी उषा देवी ,18 वर्षीया पुत्री शालू कुमारी ,16 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी ,गौतम चौबे की 22 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी , 20 वर्षीया पुत्री मीनू कुमारी सहित आठ रोगियों को तरैया रेफर किया .प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि चिकित्सकों की टीम लगातार नजर बनाये हुए है

 

 

मिठाई दुकानदार पर होगी कार्रवाई ।

श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार)

सोमवार की रात सलेमपुर गांव में विषाक्त केक एवं मिठाई की आपूर्ति करनेवाले तरैया बाजार के सोनू मिष्टान्न भंडार के दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .घटना के बाद बुधवार की रात सलेमपुर गांव पहुँचे थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा मिठाई दुकानदार के खिलाफ आवेदन दिया जाता है तो दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी . घटना के बाद फिलहाल पीड़ित व्यक्ति अपने स्वजनों के इलाज में व्यस्त है .बताया जाता है कि गुरुवार को रेफरल अस्पताल तरैया में रेफर आठ पीड़ितों की गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है .रेफर सभी पीड़ितों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी .

यह भी पढ़े

विधायक अनंत सिंह एक और आर्म्स एक्ट मामले में दोषी करार

भाई की साली से प्यार करने पर युवक की निर्मम हत्या

मध्य विद्यालय धनौरा में कोविड टीकाकरण अभियान चलाया गया

अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी : जिलाधिकारी

क्या नागालैंड के लोग आदमी खाते हैं? मंत्री का मजेदार जवाब.

Leave a Reply

error: Content is protected !!